एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स ने हाल ही में हुए एक लाइव इवेंट के दौरान ड्रीम रैसलमेनिया मैच के संकेत दिए। दूसरे शब्दों में कहें, तो WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने नाकामुरा को मैच के लिए चैलेंज किया। एजे स्टाइल्स, शिंस्के नाकामुरा और जिंदर महल के बीच यूरोपीय दौरे के लाइव इवेंट्स में ट्रिपल थ्रैट मैच हो रहे हैं। सभी मैचों में WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स अपना खिताब बचाने में कामयाब रहे हैं। फ्लोरेंस शहर में हुए यूरोपीय दौरे के आखिरी लाइव इवेंट के दौरान एक अनोखी चीज देखने को मिली। मेन इवेंट मैच खत्म होने के बाद रिंग में एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा बचे हुए थे, जोकि एक दूसरे को घूर रहे थे। द फिनोमिनल वन एजे स्टाइल्स ने रिंग के बीच में अपने खिताब को रखा और कहा दोनों के बीच रैसलमेनिया में मैच काफी अच्छा रहेगा। एरीना में मौजूद फैंस जोर-जोर से रैसलमेनिया चैंट्स कर रहे थे। ये काफी अच्छा पल था और दौरे को खत्म करने का अच्छा तरीका भी था।
एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच की दुश्मनी काफी पुरानी है। दोनों ही न्यू जापान प्रो रैसलिंग में लड़कर शानदार मैच दे चुके हैं, दोनों ने लगभग एक ही समय पर NJPW को अलविदा कहा था। एजे स्टाइल्स को NJPW के बाद सीधे मेन रोस्टर में एंट्री दे दी गई जबकि शिंस्के नाकामुरा को NXT में डाल दिया गया, जहां वो काफी समय तक चैंपियन भी रहे। दुनिया भर के रैसलिंग फैंस एजे स्टाइल्स और नाकामुरा के बीच मैच देखना चाहते हैं और ये मैच रैसलमेनिया जैसे बडे़ स्टेज पर हो तो इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता। दोनों ही स्टार्स का सामना रैसल किंगडम 10 में हुआ था, जहां एजे स्टाइल्स को हार का सामना करना पड़ा था।