रैसलिंग न्यूज ऑब्जर्वर(WON) ने WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स को 2016 का बेस्ट रैसलर चुना। स्टाइल्स का WWE में डैब्यू ईयर काफी शानदार रहा, जिसमें वो पहली बार WWE चैम्पियन बने। इस साल जो अवार्ड्स WON ने दिए उसके बाद एक चर्चा भी शुरू हो गई, क्योंकि इस बार भी न्यू जापान प्रो रैसलिंग को महत्व दिया गया । कई अवार्ड्स रैसलिंग को लेकर थे, लेकिन पिछले कुछ सालों में मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स को भी एंट्री दी जाने लगी। स्टाइल्स को वोटों के आधार पर इस साल का बेस्ट रैसलर चुना गया। नीचे आप वोटिंग के हिसाब से टॉप 10 रैसलर की लिस्ट देख सकते 1- एजे स्टाइल्स 2- कजूचिका ओकाड़ा 3- टेटसुया नाइटो 4- केनी ओमेगा 5- केंटो मियाहरा 6- हिरोशी तानाहाशी 7- क्रिस हीरो 8- वोलाडोर जूनियर 9- केविन ओवंस 10- शिंस्कू नाकामूरा जब तक स्टाइल्स फिट है, वो तब तक टॉप पर ही रहेंगे। उन्होंने उम्मीद से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है और वो बेहतरीन मेन इवेंट स्टार बनकर आए है। उनके कद और प्रदर्शन को देखते हुए इस मैच से ज्यादा किसी को हैरानी नहीं होगी। WON ने जिस तरह के वोट दिए है, उसे देखकर किसी को भी ज्यादा हैरानी नहीं होती। एजे स्टाइल्स इस समय विश्व के बेस्ट रैसलर्स में से एक है और हम सब उम्मीद कर रहे है कि वो WWE के साथ ज्यादा से ज्यादा समय के लिए रहे। अगर वी क्रिस जैरिको के नक्शे कदम पर चले, तो वो रैसलमेनिया 34 और उसके बाद नज़र नहीं आएंगे।