The Sam Roberts Wrestling Podcast में हाल ही WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने शिरकत की जिसमें उन्होंने डेनियल ब्रायन की वापसी को लेकर बोला। स्टाइल्स के मुताबिक ब्रायन की वापसी ने उन्हें माइकल्स का रिटर्न याद दिला दिया। WWE के डॉक्टर्स ने मार्च में डेनियल ब्रायन को एक बार फिर से रिंग में लड़ने के लिए हरी झंडी दे दी थी। चार बार के पूर्व चैंपियन को लगभग दो साल तक चोट के कारण रिंग एक्शन से बाहर रहना पड़ा था लेकिन रैसलमेनिया से पहले उन्होंने अच्छी खबर मिली थी। डेनियल ब्रायन की वापसी के बाद कई सारे ड्रीम मैचों पर चर्चा हो रही है। हाल ही में डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स का मैच स्मैकडाउन में हुआ था लेकिन उस मैच में शिंस्के नाकामुरा और बिग कैस ने दखल दिया था। इसी के बाद से ब्रायन और बिग कैस की स्टोरीलाइन का आगाज हुआ था। स्टाइल्स के मुताबिक डेनियल ब्रायन को मिली WWE द्वारा हरी झंडी काफी अच्छी बात है, अमेरिकन ड्रैग्स को रिंग में वापसी करते हुए उन्हें दिग्गज शॉन माइकल्स की वापसी याद आई। "डेनियल ब्रायन की वापसी काफी शानदार है, मुझे उनकी वापस देखकर वैसा ही पल याद आया जब लैजेंड शॉन माइकल्स ने अपनी वापसी की थी। मुझे याद है कि मैं उनके लिए प्रार्थना करता था कि उन्हें चोट फिर से ना लगे। हालांकि माइकल्स और ब्रायन की वापसी जबरदस्त थी। फिलहाल मुझे लगता है कि मैं अपने करियर के सबसे अच्छे पढ़ाव पर हूं। " वहीं चैंपियन एजे स्टाइल्स एक बार फिर से डेनियल ब्रायन के खिलाफ वन ऑन वन मैच बिना किसी दखलअंदाजी के लड़ना चाहते हैं। फिलहाल, एजे स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप को बैकलैश पीपीवी में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करेंगे। जबकि डेनियल ब्रायन का मैच बिग कैस के खिलाफ पीपीवी में होगा। बता दे कि बिग कैस ने वापसी के बाद डेनियल ब्रायन पर बैकस्टेज वार किया था।