WWE की आधिकारिक वेबसाइट ने एजे स्टाइल्स को 10 रैसलरों की सूची में सबसे ऊपर रखा है, जिन्होंने WWE में साल 2017 को बदलकर रख दिया। एजे स्टाइल्स को रॉयल रम्बल 2017 में जॉन सीना के साथ लड़े गए मैच के लिए मैच ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया। स्टाइल्स के काम की वजह से उन्हें इस साल का दूसरा बड़ा सम्मान दिया गया है। साल 2016 की तरह ही एजे स्टाइल्स के लिए 2017 भी शानदार रहा है। इस साल उन्होंने काफी सारी उपलब्धियां हासिल की है। आपको बता दें कि एजे स्टाइल्स ने रॉयल रम्बल 2017 में जॉन सीना के खिलाफ शानदार मैच लड़ा। 2 बार WWE के चैंपियन रहे, स्टाइल्स ने साल की शुरुआत बतौर चैंपियन के रूप में की थी और साल के अंत भी वो चैंपियन के रूप में करेंगे। साल 2017 के दौरान एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस के खिलाफ 2 बार यूएस चैंपियनशिप जीती। रैसलमेनिया 33 में स्टाइल्स का शेन मैकमैहन के साथ मैच हुआ, इस मैच को लोगों ने बहुत पसंद किया। इस लिस्ट में एजे स्टाइल्स के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन, एलेक्सा ब्लिस, द न्यू और द उसोज़, जिंदर महल, द मिज़, द शील्ड, ब्रॉक लैसनर, एंजो को शामिल किया गया है। लिस्ट में कुछ नाम चौंकाने वाले भी हैं, द मिज़ ने पूरे साल जबरदस्त प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें लिस्ट में छठा स्थान दिया गया है।
दूसरे नंबर पर ब्रॉन स्ट्रोमैन को रखा गया है। इस बात में कोई शक नहीं है कि स्ट्रोमैन ने पूरे साल जबरदस्त फाइट की है। रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनी साल की सबसे बड़ी दुश्मनियों में से एक रही है। हालांकि इस दौरान स्ट्रोमैन कोई चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रहे। विमेंस डीविजन में एलेक्सा ब्लिस को पहले स्थान पर चुना गया है और इस लिस्ट में वो पहले पायदान पर हैं। एलेक्सा ने रॉ और स्मैकडाउन दोनों ही ब्रैंड में शानदार काम किया है।