WWE स्मैकडाउन के सुपरस्टार और पूर्व चैंपियन एजे स्टाइल्स Rock 100.5 बैली एंड साउथ साइड को अपना इंटरव्यू दिया और अपने साथ ही सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा के बारे में काफी कुछ बोला। इंटरव्यू के दौरान स्टाइल्स ने बोला कि आने वाले वक्त में वो WWE की रिंग में नाकामुरा के साथ काम करना चाहते हैं। वहीं फैंस भी इन दोनों बड़े सुपरस्टार्स का मैच देखना पसंद करेंगे। एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा का मैच पिछले साल हो चुका है जब इन दोनों का सामना रैसल किंगडम में जनवरी साल 2016 में हुआ था। इस मैच को नाकामुका ने जीत लिया था और IWGP इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के खिताब को बरकरार रखा। वहीं अब दोनों ही स्टार्स एक ही ब्रांड में है ऐसे में इन दोनों का मैच हो सकता है। एजे स्टाइल्स ने WWE में साल 2016 की रॉयल रंबल में डेब्यू किया जिसके बाद से वो मेन रोस्टर में आ गए थे। जबकि नाकामुरा कुछ सालों से NXT के मेन रोस्टर का अहम हिस्सा बने हुए थे। इस दौरान नाकामुरा ने दो बार NXT चैंपियनशिप जीती। एजे स्टाइल्स और नाकामुरा रैसलिंग के दो बड़े सुपरस्टार है। इनकी स्किल्स किसी से छीपी नहीं है जिसके कारण अब सभी को WWE की रिंग में इन्हें एक साथ देखना है,एजे के मुताबिक " पहले हम दोनों ही एक कंपनी में नहीं थे, लेकिन अब दोनों WWE का हिस्सा है और हम अब एक दूसरे के सामने हो रहे हैं।। " स्टाइल्स ने ये भी बताया कि नाकामुरा MMA बैकग्राउंड से है तो रिंग में वो ज्यादा जोर दिखाते हैं। स्टाइल्स के मुताबिक नाकामुरा काफी अच्छे रैसलर हैं और उनका लड़ने का तरीका काफी अलग है, साथ ही स्टाइल्स ने खुलासा किया कि नाकुमारा माइकल जैक्सन के बड़े फैन है इसलिए उनका एंट्रेंस म्यूजिक ऐसा है।
खैर, मनी इन द बैंक लैडर मैच में एजे स्टाइल्स के सामने नाकामुरा, केविन ओवंस, बैरन कॉर्बिन, सैमी जेन और डॉल्फ जिगलर की चुनौती होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मनी इन द बैंक में किस सुपरस्टार के हाथों में ब्रीफकेस लगता है और चैंपियनशिप के लिए मैच मिलता है।