कुछ ही दिनों में WWE का सबसे अहम दिन आने वाला है, और वो है ड्राफ्ट डे, WWE ने इस दिन के लिए काफी दिनों से तैयार की हैं। रैंडी ऑर्टन के वापसी के दिन की घोषणा भी हो गई है, लेकिन इन सबमें मेन रैंडी की समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर से होने वाली लड़ाई है। सबको लग रहा है की ये लड़ाई और आगे कितने समय तक चलने वाली है। कुछ सोच रहे हैं की ये एक दिन की लड़ाई है। तो कुछ के अनुसार ये काफी दिनों तक चलने वाली है। कुछ वैबसाइट रिपोर्ट कर रही हैं की रैंडी और ब्रॉक की दुश्मनी ज़्यादा दिनों तक नहीं चलेगी। और इसके बाद ब्रॉक की जगह एजे स्टाइल्स लेंगे। इस बात का WWE काफी प्रचार कर रही है की समरस्लैम के बाद ये दोनों कई इवैंट में लड़ने वाले हैं। ये अभी लाइव इवैंट के लिए ही रैंडी का नाम प्रचार किया जा रहा है। इस बात का नहीं पता की मेन स्टोरी में भी इन दोनों के बीच कुछ होने वाला है ये नहीं। वैसे अभी जॉन सीना के साथ एजे स्टाइल्स की दुश्मनी कई लोगों को अच्छी लग रही है। WWE शायद इसे इतनी जल्दी खत्म नहीं करना चाहेगा।