इस हफ्ते की स्मैकडाउन में ब्लू ब्रांड के फैंस को काफी कुछ देखने को मिला। यूएस चैंपियन उर्फ फेस ऑफ अमेरिका केविन ओवंस का मानना है कि उन्हें कोई हरा नहीं सकता और वहीं लंबे वक्त तक यूएस चैंपियनशिप के टाइटल की शोभा बढ़ाने वाले हैं। वहीं इस हफ्ते की स्मैकडाउन में बैकस्टेज डेनियल ब्रायन, एजे स्टाइल्स और केविन बात कर रहे थे। बैकस्टेज केविन ओवंस बार बार एजे स्टाइल्स पर ताना कसते हुए बोल रहे थे कि वो मान ले की एक लूजर है जो मुझे हरा नहीं पाए। इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई जिसको देखते हुए स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने अगले हफ्ते के शो के लिए नंबर वन कंटेंडर बैटल रॉयल मैच का एलान कर दिया। स्मैकडाउन में जो भी सुपरस्टार नंबर वन कंटेंडर बनेगा उसको ब्रैटलग्राउंड में केविन ओवंस के खिलाफ के मैच मिलेगा। NEXT WEEK: An #IndependenceDay #BattleRoyal will determine @FightOwensFight's opponent for the #USTitle at #WWEBattleground! #SDLive ?????? pic.twitter.com/teOls1u2vM — WWE (@WWE) June 28, 2017 इससे पहले एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस का मैच यूएस टाइटल के लिए ब्लू ब्रांड के एक्सक्लूसिव पीपीवी बैकलैश में हुआ था जिसके ओवंस ने जीत लिया था। वहीं अब बार बार एजे स्टाइल्स यूएस चैंपियनशिप के लिए मांग कर रहे हैं। अब स्मैकडाउन के सुपरस्टार अगले हफ्ते के शो में बैटल रॉयल में हिस्सा लेंगे। आपको बता दे कि स्मैकडाउन का अगला शो 4 जुलाई को होने वाला है उस वक्त पूर्व यूएस चैंपियन और 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे चुके जॉन सीना WWE में वापसी करने वाले हैं। ऐसे में क्या जॉन सीना भी इस मैच का हिस्सा होंगे इसको लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं किया गया है। खैर, अब देखना होगा कि बैटल रॉयल में किसकी जीत होती है और किस सुपरस्टार को मौका मिलता है कि वो यूएस चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस के खिलाफ लड़ेंगे। फिलहाल उम्मीद यही की जा सकती है कि सीना भी इस जबरदस्त मैच का हिस्सा बन जाए।