WWE स्मैकडाउन के फैंस को सिर्फ मिक्स्ड मैच क्लासिक मुकाबले में फिन बैलर-साशा बैंक्स Vs शिंस्के नाकामुरा और नटालिया का मैच ही नहीं देखने को मिला। इसके अलवा पहली बार KFC कोलोनेल रंबल मैच भी देखने को मिला। वहीं स्मैकडाउन में यूएस चैंपियनशिप के लिए फाइनल मैच जिंदर महल और बॉबी रुड के खिलाफ हुआ। बॉबी रुड ने इस मैच को जीतकर अपना मेन रोस्टर में पहला बड़ा खिताब जीता। WWE की काफी लंबा करार KFC के साथ है जिसके चलते कुछ सुपरस्टार्स KFC के कपड़े पहनकर विज्ञापन करते है। हाल ही में कर्ट एंगल और हीथ स्लेटर ने किया था। वहीं अब आपको बताते है कि स्मैकडीउन में ऑफ एयर होने के बाद क्या देखने को मिला। डार्क मैच में फैंस को दो मैच देखने को मिल गए। पहले मैच में टैग टीम चैंपियनशिप मैच हुआ । जिसमें द उसोज, रुडेव डे , द न्यू डे और शेल्टन बेंजामिन-चेड गेबल की जोड़ी ने हिस्सा लिया।द उसोज ने चेड गेबल को सुपरकिक और स्पलैश कॉम्बो मारके जीत हासिल की। इसके अलवा KFC कोलोनेल रंबल मैच हुआ, ये एक तरह से छोटा रंबल मैच होता है और जीतने वाला सुपरस्टार WWE KFC कोलोनेल सैंडर्स बनता है। मिज और रुसेव ने इस मैच को शुरु किया जिसके बाद टाइटस ओ नील, मोजो रॉउली ने कदम रखा। फिर फैंडांगो और टायलर ब्रीज आए। वहीं मिज और रुसेव ने एजे स्टाइल्स पर अटैक किया जिसके बाद स्टाइल्स ने पहले मिज को एलिमिनेट किया उसके बाद स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का स्टनर मारके रुसेव को एलिमिनेट किया और जीत दर्ज की।
फिलहाल, एजे स्टाइल्स को अपने टाइटल को हैंडीकैप मैच में सैमी जेन और केविन ओवंस के खिलाफ रॉयल रंबल में डिफेंड करने वाले हैं। हालांकि इस खिताबी मुकाबले को कौन जीतेगा इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन ये मुकाबला काफी रोचक होगा।