इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव के ऑफ एयर होने के बाद, शिंस्के नाकामुरा, एजे स्टाइल्स, और बॉबी रुड ने जिंदर महल, सैमी जेन और ओवंस के खिलाफ मैच लड़ा। हालांकि स्टाइल्स की टीम ने जीत हासिल की लेकिन उसके बाद एजे स्टाइल्स ने WWE PG एरा के दिग्गज की तरह अपने जश्न को मनाया। एजे स्टाइल्स ने दिग्गज स्टोन कोल्ड की नकल उतारी और उनकी तरह बीयर पीने की एक्टिंग की। हालांकि एजे स्टाइल्स के हाथों में बीयर की जगह पानी की बोतल थी । स्टाइल्स के इस अंदाज को काफी पसंद किया गया।
STONE COLD AJ STYLES??? ?? @AJStylesOrg @steveaustinBSR pic.twitter.com/YckYTc3C4T
— Zaira // WK12 TODAY (@coupdebanks) January 3, 2018
फैंस को याद ही होगा कि किस तरह से ऑस्टिन जीत के बाद रिंग के कॉर्नर से बीयर मंगवाते थे और रिंग में एन्जॉय किया करते थे। ठीक वैसा ही पल स्मैकडाउन के ऑफ एयर होने के बाद फैंस को दिखा। इस हफ्ते की स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स को सैमी जेन ने हराया था। इससे पहले साल 2017 की आखिरी स्मैकडाउन में एजे को केविन ओवंस ने ढेर किया था। इसे भी पढ़ें: एजे स्टाइल्स ने साल 2016 में हुए Royal Rumble पीपीवी में अपने डेब्यू को लेकर बड़ा बयान दिया बताया जा रहा है कि एजे स्टाइल्स ने मैच के बाद ये सिर्फ स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के लिए किया था। अब रॉयल रंबल में चैंपियन एजे स्टाइल्स हैंडीकैप मैच में केविन ओंवस और सैमी जेन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं। इसके अलवा कयास लगाया जा रहा है कि रैसलमेनिया 34 में शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स का मैच हो सकता है। अब देखना होगा कि WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स का साल 2018 किस तरह जाता है।