हाल ही में मैडिसन स्कवायर गार्डन में हुए लाइव इवेंट के दौरान शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स को टीम बनाकर केविन ओवंस का सामना करना था, लेकिन मैच से पहले ही जेन और ओवंस ने इन दोनों के ऊपर चेयर के हमला कर दिया था। इसके बाद स्टाइल्स को बैकस्टेज लेकर जाया गया।
WWE ने एक बार फिर ऐतिहासिक मैडिसन स्क्वायर गार्डन में वापसी की और इस दौरान हुए लाइव इवेंट के दौरान ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना जैसे स्टार्स ने भी हिस्सा लिया। स्टाइल्स को भी मैच में हिस्सा लेना था, लेकिन हमले के बाद नाकामुरा ने सिंगल मैच में केविन ओवंस का सामना किया।
ओवंस और जेन दोनों ही सुपरस्टार्स ने WWE चैंपियन को ब्लाइंडसाइड कर दिया था। इसके बाद उनके पैर पर चेयर से हमला किया गया औऱ रेफरी ने उन्हें वापस जाने में मदद की। इसके बाद जेन ने मैच के दौरान नाकामुरा का ध्यान भटकाने की कोशिश की, लेकिन स्टाइल्स ने वापस आकर रैसलमेनिया के अपने प्रतिद्वंदी को बचाया। अभी उनकी चोट को लेकर स्टाइल्स या फिर WWE ऑफिशियल्स द्वारा कोई भी अपडेट नहीं दिया गया है। हालांकि इस बात की उम्मीद की जा रही है कि वो जल्द ही फिट हो जाए और उनकी चोट ज्यादा गंभीर न हों। एजे स्टाइल्स को रैसलमेनिया 34 में WWE चैंपियनशिप को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। हालांकि अगर उनकी चोट कुछ ज्यादा ही गंभीर निकली, तो WWE को कोई दूसरा प्लान सोचना पड़ेगा। एजे स्टाइल्स इस मुकाम पर चोटिल होकर बाहर नहीं होना चाहेंगे। फैंस को भी इस ड्रीम मैच का काफी समय से इंतजार है।