WWE स्मैकडाउन लाइव के TLC पे-पर-व्यू में एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ के बीच WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए TLC मैच हुआ। डीन और एजे ने मैच में पूरा दमखम लगाया और फैंस को एक शानदार मैच दिया। wrestlinginc की रिपोर्ट के मुताबिक एजे स्टाइल्स मैच के दौरान चोटिल हो गए। मैच जीतने के बाद जब तक शो ब्रॉडकास्ट हो रहा था, तब तक एजे स्टाइल्स सेलिब्रेट कर रहे थे। लेकिन पीपीवी के खत्म होते ही एजे मैट पर गिर गए और ट्रेनर्स उनको चैक करने के लिए बाहर आए। WWE के एक ट्रेनर ने जाकर डीन एम्ब्रोज़ का हाल चाल जाना क्योंकि मैच के आखिर में डीन एम्ब्रोज़ लैडर से टेबल्स पर बुरी तरह से गिरे थे। स्टाइल्स सीधे पैर में चोट की शिकायत कर खड़े होने की कोशिश कर रहे थे। आखिर में एजे स्टाइल्स खुद चलकर अंदर गए। जहां तक डीन एम्ब्रोज़ की बात है तो उन्हें ट्रेनर लेकर चले गए। उनकी हालात को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ ने TLC के मेन इवेंट में शानदार मैच दिया। इस मैच की वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
डेव मैल्टज़र की रिपोर्ट के मुताबिक, एजे स्टाइल्स को टखने में मामूली चोट लगी है। इसकी वजह से कल जेम्स एल्सवर्थ के साथ होने वाले उनका मैच पर संशय के बादल मंडरा सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस मैच को रद्द कर दिया जाए, ताकि एजे स्टाइल्स को चोट से उबरने का समय मिले। WWE के लिए राहत की खबर ये है कि चोट ज्यादा चिंताजनक नही है। इस साल रॉयल रम्बल में डैब्यू करने के बाद से ही एजे स्टाइल्स का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। अभी उनका सामना जेम्स एल्सवर्थ के साथ होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि रॉयल रम्बल में वो अंडरटेकर का सामने करेंगे। WWE उम्मीद कर रही होगी कि उसके दोनों स्टार्स एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।