WWE यूनाइटेड स्टेट चैंपियन एजे स्टाइल से मेन रोस्टर में शामिल हुए हैं तब से उन्होंने मेन रोस्टर पर अपनी एक मजबूत जगह बना रखी है। WWE में आने से पहले एजे स्टाइल्स ने इंडिपेंडेंट सर्किट में काफी समय बिताया, जहां पर लोगों को शायद उम्मीद थी कि एजे आगे एक बहुत बड़े सुपरस्टार बनेंगे। एजे स्टाइल्स प्लैनेट पर सबसे शानदार प्रोफेशनल रैसलरों में से एक माने जाते है, हालांकि WWE में अभी उनका सफर अभी ज्यादा लंबा नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने सारी चीजें बदल दी जब वह रॉयल रंबल 2015 में तीसरे नंबर की एंट्री लेकर आए। WWE में आने से पहले एजे स्टाइल्स TNA का चेहरा था, इसके अलावा उन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट के काफी शोज में काम किया है। एजे स्टाइल्स ने कई कंपनियों के साथ काम किया और हर जगह उन्होंने अपना टैलेंट दिखाया है। NWA वाइल्डसाइड रियूनियन शो के दौरान एजे स्टाइल्स सभी को चौंकाते हुए इस शो में शामिल हुए। एजे अपने साथ यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप भी लेकर आए थे। एजे स्टाइल्स को अचानक देख कर वहां बैठे सभी फैंस काफी चौक गए थे। एजे स्टाइल्स अभी भी जार्जिया बेस्ड प्रमोशन नहीं भूले हैं, जहां से एजे स्टाइल्स ने अपने करियर की शुरुआत की थी। वास्तव में देखा जाए तो एजे ने नेशनल चैंपियन रैसलिंग से शुरुआत की थी, लेकिन यह आखिर में NWA जार्जिया के मिलकर NWA वाइल्डसाइड हो गई। आप नीचे तस्वीरों में देख सकते कि एजे स्टाइल्स की इस शो में उपस्थिति शो के लिए काफी बड़ी सफलता थी। So I went to an indie and AJ Styles showed up pic.twitter.com/C373f5fjjv — Gators, Pats & Graps (@BostonNooga) September 10, 2017 Always a joy to see and chat with @AJStylesOrg Excited beyond words to see and hear him at Wildside Reunion. Just a Southern Boy! pic.twitter.com/xHpGDvnpHH — Papa Hales (@MikeHales9) September 10, 2017 ऐसी अफवाहें सामने आ रही हैं कि एजे स्टाइल्स के पास ज्यादा दिनों तक यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप नहीं रहेगी। अगर एजे स्टाइल्स टाइटल गंवा भी देते हैं तो भी वह फिर प्रो-रैसलिंग में कई लोगों के हीरो बने रहेंगे। लेखक: एल आरोन वर्बल, अनुवादक अंकित कुमार