पूर्व चैंपियन एजे स्टाइल्स ने कॉस्टा रिकन के प्लेयर केलर लवस, जोकि ला लीगा में रियल मैड्रिड के लिए खेलते हैं उन्हें एक संदेश भेजा। द फिनोमिनल वन ने कहा कि वो नवास से 11 जून को कॉस्टा रिका में होने लाइव इवेंट में मिलना चाहेंगे।
रियल मैड्रिड सबसे पहला लालीगा का खिताब 2012 में जीती थी। उस जीत में टीम के मैनेजर जिंडीन जिडेन के अंडर काफी समय बाद पहले लीग खिताब अपने नाम किया था। नवास ने उसमें अहम किरदार निभाया था और इस रविवार भी मलागा के खिलाफ मिली 2-0 की जीत में उनका योगदान शानदार था। एजे स्टाइल्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर 21 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया, जिसमें स्टाइल्स ने नवास को मुबारकबाद दी। इसके बाद स्टाइल्स ने कहा कि अगर नवास 11 जून को कॉस्टा रिका में होने वाले इवेंट में शामिल होंगे, तो उन्हें अच्छा लगेगा। पूर्व चैम्पियन ने यह भी कहा कि वो गॉलकीपर को अपना साइन किया हुआ ग्लव्स भी गिफ्ट करेंगे। एजे स्टाइल्स स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूसिव पीपीवी मनी इन द बैंक पीपीवी में लैडर मैच का हिस्सा होंगे। वो शिंस्के नाकामुरा, डॉल्फ जिगलर, सैमी जेन, केविन ओवंस और बैरन कॉर्बिन के खिलाफ लड़ेंगे। मनी इन द बैंक मैच जीतने वाले सुपरस्टार के पास मौका होता है, वो कभी भी अपना कांट्रैक्ट कैश इन कर चैम्पियन बन सकते हैं। यह पीपीवी 18 जून को सेंट लुईस से लाइव आएगा। रॉयल रंबल पीपीवी में जॉन सीना के हाथों WWE चैंपियनशिप हारने के बाद से ही वो मेन इवेंट से दूर है, रैसलमेनिया 33 में वो शेन मैकमैहन से लड़े थे और उनका मैच शानदार रहा था। इसके अलावा हाल में हुए स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूसिव पीपीवी बैकलैश में उनका सामना यूएस चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस से हुआ, जिसे वो काउंट आउट से हार गए थे। स्टाइल्स मनी इन द बैंक कांट्रैक्ट जीतकर एक बार फिर मेन इवेंट में आना चाहेंगे।