WWE का लाइव इवेंट ऐतिहासिक मैडियन स्क्वायर गार्डन पर हाल ही में हुआ था। जिसमें बताया जा रहा है कि केविन ओवंस और सैमी जेन ने एजे स्टाइल्स पर अटैक किया। सैमी जेन और ओवंस का मैच लाइव इवेंट में नाकामुरा और स्टाइल्स के खिलाफ होना था लेकिन स्टाइल्स पर इन दोनों दोस्तों ने हमला कर दिया जिससे उनको चोट आई। स्टाइल्स को पैर के लिगामेंट्स में चोट आई है, जो खतरनाक साबित हो सकती है। MSG पर स्टाइल्स पर हुए अटैक के बाद टैग टीम मैच को सिंगल में बदला गया और केविन ओवंस बनाम शिंस्के नाकामुरा का मैच तय किया गया। दोनों ने मिलकर नाकामुरा को काफी मारा। स्टाइल्स अटैक के बाद कहीं भी दिखाई नहीं दिए, वहीं टैग टीम मैच को रद्द कर दिया गया। स्टाइल्स को ओडेसा में हुए ब्लू ब्रांड के लाइव इवेंट मे एडवर्टाइज किया था लेकिन वो कहीं नहीं दिखे। जिससे कयास लगाया जा रहा है कि स्टाइल्स को MSG में काफी गंभीर चोट आई है। डेव मेल्टजर ने स्टाइल्स की चोट के बारे में बताते हुए कहा कि ओडेसा में चोट के कारण चैंपियन ने शिरकत नहीं की थी लेकिन आने वाले दिनों में उनकी चोट पर पूरी जानकारी सामने आ जाएगी। "MSG में स्टाइल्स -नाकामुरा Vs ओवंस-जेन का मैच होने वाला था लेकिन सिंगल मैच देखने को मिला, जिसमें शिंस्के और ओवंस लड़े। स्टाइल्स को चोट आई है क्योंकि मैच से पहले उनपर अटैक किया था। हालांकि उनकी चोट को ओडेसा में कवर अप किया जा सकता लेकिन स्टाइल्स नजर नहीं आए। स्टाइल्स की चोट कितनी गंभीर है कुछ दिनों में पता लग जाएगा। " खैर, WWE ने अभी तक एजे स्टाइल्स ने गंभीर चोट पर कोई ऑफिशियली बयान नहीं दिया लेकिन स्टाइल्स को अभी भी अप्रैल 8 को होने वाली रैसलमेनिया 34 के लिए शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ शेड्यूल किया जा रहा है। देखना होगा कि स्टाइल्स इस मैच का हिस्सा होते है या नहीं। हालांकि अगर उनकी चोट कुछ ज्यादा ही गंभीर निकली, तो WWE को कोई दूसरा प्लान सोचना पड़ेगा। एजे स्टाइल्स इस मुकाम पर चोटिल होकर बाहर नहीं होना चाहेंगे। फैंस को भी इस ड्रीम मैच का काफी समय से इंतजार है।