WWE के पूर्व चैंपियन एजे स्टाइल्स को फैंस ने रैसलमेनिया 33 में शेन मैकमैहन के खिलाफ लड़ते हुए देखा था। ग्रैंड स्टेज पर स्टाइल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शेन पर जीत दर्ज की थी। उसकी के बाद रॉ के एपिसोड में चैयरमैन विंस मैकमैहन ने एलान किया कि अगले हफ्ते सुपरस्टार्स के साथ शेक अप किया जाएगा। जिसका मतलब सुपरस्टार एक ब्रांड से दूसरे ब्रांड में जा सकते हैं सही माइनों में इसे ड्राफ्ट भी कहा जा सकता है। हालांकि स्मैकडाउन के एपिसोड में स्टाइल्स ने साफ कर दिया है कि वो स्मैकडाउन को छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले और वो ब्लू ब्रांड का हिस्सा रहेंगे।
दरअसल, ये बात साफ थी कि रैसलमेनिया के इवेंट के बाद WWE में ड्राफ्ट होने वाला है लेकिन ये सब इतनी जल्दी होगा ये किसी ने नहीं सोचा था। विंस ने एलान कर दिया है कि शेक अप होने वाला है जिसके लिए सुपरस्टार्स भी तैयार है। विंस की घोषणा के बाद काफी सुपरस्टार्स ने अपनी इच्छा जाहिर की। वहीं स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने इस फैसले को सही बताते हुए कहा है कि स्मैकडाउन में कई सुपरस्टार आना चाहते है क्योंकि इस ब्रांड में सही और अच्छे मौके मिलते हैं। हालांकि सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने अपनी इच्छा जाहिर कर दी है जिसको शेन मैकमैहन ने स्वीकार भी कर लिया। स्मैकडाउन में एक मजेदार नजारा देखने को मिला जब स्टाइल्स ने अपने एलान के बाद शेन से हाथ मिलाया। स्टाइल्स के मुताबिक वो बस स्मैकडाउन का हिस्सा बने रहना चाहते और उनका मन नहीं है कि वो कहीं और जाए।"#SDLive is the house that @AJStylesOrg built!" @shanemcmahon #SDLiveAfterMania pic.twitter.com/T8Shs5Cs7w
— WWE (@WWE) April 5, 2017
खैर, स्टाइल्स ने अपने मन की बात शेन मैकमैहन और WWE यूनिवर्स के सामने रख दी है अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि जब सुपरस्टार के साथ शेक अप होगा तो किसके नसीब में कौन सा ब्रांड आता है। Published 05 Apr 2017, 08:50 IST
After saying he has NO desire to leave #SDLive in the #SuperstarShakeUp, @AJStylesOrg... PICKS A FIGHT with @shanemcmahon? GOTCHA! pic.twitter.com/QYMfScduLs — WWE Universe (@WWEUniverse) April 5, 2017