पिछले कुछ महीने विंस मैकमैहन के लिए काफी अच्छे गए है इस दौरान विंस एजे के बड़े फैन बनकर सामने आए है, एजे का पहला साल बड़ा ही शानदार गया। वहीं उम्मीद है कि आने वाले वक्त में एजे का करियर और भी बेहतरीन होने वाला है। अब कयास लगाया जा रहा है कि विंस अब एजे स्टाइल्स को अच्छा पुश देना चाहते है जिसके कारण वो उन्हें रॉ में ड्राफ्ट करने का मन बना रहे हैं। साल 2016 में ब्रांड अलग होने के बाद एजे स्टाइल्स को ज्यादा बुलंदियां हासिल हुई। स्मैकडाउन को भी एक बड़ा रैसलर मिल गया जो ब्लू ब्रांड के लिए कई अहम मैचों का हिस्सा बना और जीत दर्ज की। पिछले साल जनवरी ने स्टाइल्स ने WWE का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया, स्टाइल्स का पहला साल तो काफी अच्छा निकला इस दौरान उन्होंने WWE चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम किया। स्टाइल्स ने सीना के साथ तीन बार वन ऑन वन मुकाबला किया और दो बार जीत हासिल करने में कामयाब भी हुए। ये भी पढ़े- WrestleMania में शेन मैकमैहन के खिलाफ होगा एजे स्टाइल्स का मैच ? WWE 2017 समर में ड्राफ्ट होने वाला है, बैकस्टेज ये कहा जा रहा है कि विंस चाहते है कि एजे स्टाइल्स को रॉ में भेजा जाए। स्टाइल्स ने अपने प्रदर्शन से सभी सुपरस्टार्स और फैंस को काफी खुश किया है जबकि उन्हें काफी तारीफ भी मिली है। वहीं TNA का ये सुपरस्टार आज अपने दम पर WWE का बड़ा नाम बन गया है। अगर स्टाइल्स स्मैकडाउन को छोड़कर चले जाते है तो ये ब्लू ब्रांड के लिए बड़ा झटका होगा या यूं कहे कि कपंनी मानती है कि रॉ अभी भी एक ज्यादा अच्छा शो हैं। 2017 के जून-जुलाई में ड्राफ्ट होने वाला है। देखना होगा इस बार कौन सा चैंपियन कहा जाता है और कौनसा चैंपियन शो को रन करता है। हालांकि अगर स्टाइल्स को रॉ में भेजा जाएगा तो ये उनके लिए भी बड़ा नुकसान हो सकता है क्योंकि स्टाइल्स ने ब्लू ब्रांड में अच्छा काम किया है। देखना होगा कि विंस के दिमाग में क्या चल रहा है और वो आने वाले वक्त में क्या करने वाले हैं।