एजे स्टाइल्स की कुल संपत्ति और सैलरी का पता चला

Ankit
wysvmmc-1477028266-800

एजे स्टाइल्स WWE के वर्ल्ड चैंपियन हैं, साथ ही स्टाइल्स पिछले 15 सालों से सबसे कामयाब पेशेवर रैसलर्स की लिस्ट में आते हैं। वहीं कहना गलत नहीं होगा कि स्टाइल्स ने TNA को एक वक्त पर बुलंदियों तक पहुंचाया था । स्टाइल्स ने अपनी शानदार रैसलिंग के दम पर ही TNA में दिग्गजों को रिंग हराया और अपनी अलग पहचान बनाई । एजे का नाम इस कारण भी रैसलिंग की दुनिया में मशहूर है क्योंकि उन्होंने काफी सारे चैंपियनशिप टाइटल जीतें हैं। साल 2001 में WWE द्वारा WCW ,ECW को खरीदने के बाद रैसलिंग की दुनिया काफी बदल गई थी क्योंकि उस वक्त WWE सिर्फ अपने कामयाब व्यापर पर ध्यान दे रहा था और नए टैलेंट को नजरअंदाज कर रहा था । इन सभी के बावजूद एजे स्टाइल्स ने खुद का नाम बनाने पर मेहनत की और WWE में ना रहते हुए भी स्टाइल्स ने रैसलिंग में अपना नाम कमाया। WWE की बढ़ती कामयाबी के बाद TNA जैसे रैसलिंग का मंच सामने आया जिसने नए टैलेंट को ज्यादा तवज्जो दिया। वहीं एजे ने भी इस कंपनी में अपना जौहर। अपने 18 साल के रैसलिंग करियर में एजे की कीमत 5 मिलियन यूएस ़डॉलर तक आंकी गई , इस दौरान कई चैंपियनशिप जीती और अपना नाम मशहूर किया। स्टाइल्स से एक मात्र रैसलर है जिनके नाम TNA हैवीवेट चैंयिनशिप ,IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप है। एजे स्टाइल्स का जन्म नॉर्थ कैरोलिना में एक गरीब परिवार में हुआ। बचपन में एजे का नाम एलन नील जोन्स था। स्टाइल्स ने गरीबी की हालत में अपना बचपन गुजारा।स्टाइल्स को बचपन में रैसलिंग का शौक नहीं था, इतना ही नहीं उनकी गरीबी के कारण वो कभी अपने घर में केबल तक नहीं लगा सके। बचपन में स्टाइल्स का सपना था कि वो एक फुटबॉल, बास्केबॉल प्लेयर या फिर बेसबॉल खिलाड़ी बने।लेकिन कॉलेज के दिनों में स्टाइल्स ने रैसलिंग में हाथ आजमाने का मन बनाया।जिसके बाद उन्होंने अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए कॉलेज छोड़ रिंग में जाने का फैसला किया।फिलहाल स्टाइल्स अब Gainesville में अपनी पत्नी जॉर्जिया जोन्स और चार बच्चों के साथ रहते है। कुछ कामयाबी के बाद स्टाइल्स को बौतर एयर स्टाइल्स के नाम के साथ WCW का कॉन्ट्रैक्ट मिला,लेकिन कुछ वक्त बाद WCW को रोक दिया गया। WCW के बाद स्टाइल्स बहुत कम मौकों पर WWF में दिखाई भी दिए थे।वहीं स्टाइल्स ने WWF का दिया गया ऑफर भी ठुकरा दिया था,जिसके बाद वो ROH प्योर चैंपियन बने। स्टाइल्स को आज भी TNA और उनके द्वारा बनाई गई X-Division के जबरदस्त रैसलर में से एक माना जाता है । TNA ने X-Division को बना कर नए और उभरते टैलेंट के लिए बनाया गया था, जिसमे स्टाइल्स के साथ क्रिसटोफर डेनियल,समाओ जो,और लो की जैसे रैसलर शामिल थे। स्टाइल्स ,जो और डेनियल ने कई ऐतिहासिक मैच TNA को दिए है लेकिन सबसे ज्यादा लोकप्रिय मैच साल 2005 का है जब अनब्रेकेबल में तीनों स्टार्स का धमाकेदार प्रदर्शन दिखा था।जिसके बाद स्टाइल्स को फिनोमिनल के नाम से बुलाया गया। वक्त के साथ-साथ स्टाइल्स TNA के सबसे सफल रैसलर बन गए।इस दौरान स्टाइल्स NWA चैंपियनशिप,TNA चैंपियनशिप, X Division,TNA TAG TEAM,TNA Legends Championship जीती। सफलता की सीढियों पर चढ़ रहे स्टाइल्स को अपनी परफॉर्मेंस का फयादा भी मिला उनकी कमाई में इजाफा हुआ और वक्त बदलते-बदलते $200K-250K उनकी कीमत $350K-$390K हो गई। ajstyles-tnachampion2_crop_exact-1477028327-800 स्टाइल्स की कामयाबी के वक्त कई अफवाहें भी सामने आई की TNA के कॉन्ट्रैक्ट से वो खुश नहीं थे और उनकों मिलने वाले पैसों में से सिर्फ कुछ ही हिस्सा उन्हें मिला करता था।जिसके कारण स्टाइल्स ने अपने 12 साल के TNA करियर पर ब्रैक लगाकर जापान प्रो रैसलिंग का हिस्सा बन गए जहां उन्होंने फिन बैरल की जगह ली। स्टाइल्स 2 साल तक जापान प्रो रैसलिंग का हिस्सा रहे इस दौरान उन्होंने दो बार IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप जीती और ब्रॉक लेसनर के बाद इस टाइटल को जीतने वाले पहले अमेरिकन रैसलर बने। aj-styles-njpw-1477028423-800 वहीं साल 2015-16 में WWE ने स्टाइल्स के साथ करार किया।अपने अच्छे करियर को देखते हुए स्टाइल्स ने NJPW को नोॉटिस दिया और WWE का हाथ थामा।WWE में एजे का पहला मैच साल 2016 में हुआ जब नंबर तीन के स्थान पर रॉयल रंबल उन्होंने एंट्री की। 068_raw_01252016rf_0819-236455053.0.0-1454317341-800-1477028504-800 WWE में स्टाइल्स का पहले झगड़ा क्रिस जैरिको के साथ देखा गया उसके बाद एजे को रैसलमेनिया 32 में फैंस ने लड़ते देखा।एजे के झगड़े जॉन सीना और रोमन रैन्स जैसे रैसलर्स के साथ भी देखे गए।लेकिन स्टाइल्स के WWE में गोल्डन टाइम तब आया जब बैकलैश में उन्होंने डीन एम्ब्रोज को पीन डाउन कर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती।फिलहाल WWE के साथ स्टाइल्स का $500,00 साल का करार है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications