इस साल के रॉयल रम्बल से डैब्यू करने के बाद से ही एजे स्टाइल्स का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने लंबे समय बाद वापसी करने वाले जॉन सीना को 2 बार हराया। अभी एजे स्टाइल्स डीन एम्ब्रोज के साथ फाइट में लगे हुए हैं और उनकी जीत डीन के खिलाफ तय भी है। इसके बाद सर्वाइवर सीरीज होगी, जिसकी स्मैकडाउन के 5 बड़े स्टार्स रॉ के 5 बड़े स्टार्स के खिलाफ 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच का हिस्सा होंगे। लेकिन इसके बाद क्या होगा ? Four3Four की रिपोर्ट के मुताबिक डीन एम्ब्रोज के बाद एजे स्टाइल्स के अगले प्रतिद्वंदी रैंडी ऑर्टन होंगे। जोकि रॉयल रम्बल में WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे। एजे स्टाइल्स ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो मौका मिलने पर रैंडी ऑर्टन के खिलाफ लड़ना चाहेंगे। स्मैकडाउन रोस्टर में फिलहाल ज्यादा बड़े स्टार्स नहीं है, ऐसे में इन दोनों का आमना सामना होने की पूरी उम्मीद है। द वाइपर रैंडी अभी ब्रे वायट के साथ लडाई में व्यस्त है। उम्मीद है कि ये दोनों सर्वाइवर सीरीज के लिए स्मैकडाउन टीम का हिस्सा होंगे। इन दोनों की फाइट आगे तक जा सकती है। सर्वाइवर सीरीज के बाद स्मैकडाउन का पीपीवी TLC 4 दिसंबर को होगा। इसकी वजह से सर्वाइवर सीरीज और टीएलसी के बीच सिर्फ 2 हफ्ते का ही गैप होगा। इस फाइट के बिल्ड अप के लिए काफी कम समय होगा। ऐसा लग रहा है कि इसका इस्तेमाल रैंडी-वायट, स्टाइल्स एम्ब्रोज, बैकी लिंच-एलैक्सा ब्लिस, निकी बैला-कार्मैला की फाइट को खत्म करने के लिए किया जाएगा। TLC के बाद रॉ का पीपीवी रोडब्लॉक होगा। उसके बाद से रॉयल रम्बल का बिल्ड अप शुरु होगा। जहां से रोड़ टू रैसलमेनिया की शुरुआत होगी।