WWE में एजे स्टाइल्स ने चंद सालों में जो कामयाबी हासिल की है, वैसी कामयाबी हासिल करना सबके बस की बात नहीं होती। द फिनोमिनल वन फैंस के फेवरेट सुपरस्टार हैं और वो फिलहाल WWE चैंपियन हैं। रैसलमेनिया 34 में चैंपियनशिप के लिए उनका सामना NJPW के अपने पुराने प्रतिद्वंदी शिंस्के नाकामुरा के साथ होगा। एक कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान एजे स्टाइल्स ने कई सारे सवालों का जवाब दिया। जिसमें रैसलमेनिया मैचों, सर्वाइवर सीरीज में लैसनर के साथ हुए मैच और क्रिस जैरिको के NJPW में जाने को लेकर सवाल किए गए। रैसलमेनिया 34 में होने वाले अपने मैच को लेकर स्टाइल्स ने कहा, "मेरा मानना हैकि ये मेरे करियर का सबसे बड़ा मैच है। इस मैच को दुनिया भर के बहुत सारे लोग देखना चाहते हैं। इससे बड़ा शायद कुछ नहीं हो सकता। रैसलमेनिया में हजारों लोग होंगे। मैं रिंग में जाकर उस मैच का आनंद लेना चाहता हूं।" पिछले साल की सर्वाइवर सीरीज़ में एजे स्टाइल्स और ब्रॉक लैसनर के बीच चैंपियंस Vs चैंपियंस मैच हुआ था। दोनों ही चैंपियन रैसलरों ने जबरदस्त मैच दिया और फैंस का दिल जीता। इस मैच में लैसनर के प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए स्टाइल्स ने बताया, "ब्रॉक लैसनर तगड़े मैच लड़ने की काबिलियत रखते हैं। ये सिर्फ उन पर निर्भर करता है कि वो क्या करना चाहते हैं। हम दोनों ने एक जबरदस्त मैच दिया और ये मेरे लिए लैसनर के खिलाफ रिंग में उतरने का अच्छा मौका था। मुझे उस मैच पर गर्व है।" क्रिस जैरिको प्रो रैसलिंग के करिश्माई रैसलरों में से एक है, जिन्होंने WWE के अलावा बाहर भी काफी नाम कमाया है। क्रिस जैरिको ने इस साल की शुरुआत में कैनी ओमेगा के साथ NJPW के रैसल किंगडम में मैच लड़ा। जैरिको के NJPW में जाने की बात पर स्टाइल्स ने कहा कि जैरिको जैसा चाहें कर सकते हैं। आपको बता दें कि WWE में स्टाइल्स के डैब्यू के बाद क्रिस जैरिको ही उनके पहले प्रतिद्वंदी थे और रैसलमेनिया 32 में दोनों के बीच मैच हुआ था।