सुपरस्टार और पूर्व चैंपियन एजे स्टाइल्स ने सैम रॉबर्ट्स रैलसलिंग पोडकास्ट में शिरकत की। इस दौरान स्टाइल्स ने कई मजेदार किस्सों पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कैस TLC में मैच के दौरान उनकी पैंट फट गई लेकिन फिर भी वो मैच लड़ते रहे। साल 2016 स्टाइल्स का काफी अच्छा रहा लेकिन इस साल रैसलमेनिया को देखे तो उन्हें नॉन टाइटल मैच लड़ना पड़ सकता है। टेबल, लैडर और चेयर पीपीवी में एजे स्टाइल्स का मैच चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज से हो रहा था। इस मैच में दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया साथ ही स्टाइल्स की इस दौरान पैंट फट गई थी। मैच के दौरान स्टाइल्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन इन सब के बावजूद एजे में इस पर ध्यान नहीं दिया। ये तब हुआ जब डीन ने मैच में स्टाइल्स को चेयर मारी, हालांकि जब वो बैकस्टेज गए तब सबके सामने आया की उनकी पैंट्स फट गई है। स्टाइल्स ने अपना चैंपियनशिप मैच को पूरा किया वहीं अब ट्विवट पर उनकी फटी हुई पैंट्स की फोटो सामने आई। As you can see by the seam, you all were in no danger of seeing my butthole. A post shared by AJ Styles (@ajstylesp1) on Dec 5, 2016 at 5:49pm PST वहीं इस पूरे मामले पर स्टाइल्स का कहना है कि- "उस वक्त का पल काफी भयानक था क्योंकि चेयर ने मेरी हालत बुरी कर दी थी। उसके बाद टेबल पर मुझे डीन ने कहा कि भाई तुम्हें नई पैंट्स की जरुरत है, तब मैंने कहां हां लेकिन मैं नहीं जानता था कि वो इतनी ज्यादा फट गई है। मैंने किसी तरह उस मैच को खत्म किया लेकिन मैं चाहता हूं कि फैंस भी इसको भूल जाए।" उस मैच में स्टाइल्स की पैंट्स फटी लेकिन वो मैच लड़ते है, स्टाइल्स ने चर्चा में अपने करियर को लेकर भी बता की क्योंकि पिछले साल डेब्यू करने के बाद स्टाइल्स का करियर काफी शानदार रहा। "मैं जापान से आया और आते ही रोमन रेंस के खिलाफ लड़ा मैंने रेंस पर हमाला किया उसके बाद मंडे नाइट रॉ में मैंने मैच लड़ा , उसके बाद मुझे रैसलमेनिया में मौका मिला, जबकि रेंस के खिलाफ चैंपियन मैच मैंने खुद हासिल किया था। " "रैसलमेनिया के बारे में बात करते हुए स्टाइल्स ने कहा कि- मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैच कैसा और किसके खिलाफ है, ठीक मैं चैंपियनशिप के लिए नहीं लड़ रहा हूं लेकिन रैसलमेनिया का हिस्सा हूं, अभी करियर लंबा है आज नहीं तो कल मैं चैंपियनशिप के लिए लड़ सकता हूं।" खैर, अभी स्टाइल्स का फिउड बार बार शेन मैकमैहन के साथ दिखाई दे रहा है , क्योकि नंबर वन कंटेंडर मैच में स्टाइल्स अपनी हार का जिम्मेदार शेन को ठेहरा रहे है। ऐसे में आने वाले वक्त में स्टाइल्स का मैच रैसलमेनिया शेन मैकमैहन के साथ हो सकता है।