एजे स्टाइल्स ने काफी कम समय में WWE में काफी नाम कमाया है। हाल ही में उन्होंने USA टुडे के साथ बातचीत की और बताया कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि वो रैसलमेनिया में WWE चैंपियन के तौर पर जा रहे हैं। इसके अलावा स्टाइल्स को कभी भी नहीं लगा था कि वो रैसलमेनिया का हिस्सा बन पाएंगे। स्टाइल्स ने यह भी बताया कि शार्लेट फ्लेयर और असुका के बीच होने वाला मैच खास क्यों है। एजे स्टाइल्स TNA के फेस थे और उसके बाद उन्होंने NJPW में काफी नाम कमाया, साथ ही में वो बुलट क्लब के लीडर भी बने थे। उन्होंने साल 2016 में हुए रॉयल रंबल पीपीवी में चौंकाने वाली एंट्री करते हुए सबको हैरान कर दिया था। वो एक साल के अंदर ही WWE चैंपियन बन गए थे। वो काफी समय से स्मैकडाउन लाइव के फेस बने हुए हैं। स्टाइल्स का पहला रैसलमेनिया में पहला मैच क्रिस जैरिको के खिलाफ हुआ था, तो दूसरा मैच शेन मैकमैहन के खिलाफ था। रैसलमेनिया में अबतक उन्हें एक जीत और एक हार मिली है। स्टाइल्स ने कहा, "मेरे करियर में एक पल ऐसा भी आया था, जब मुझे ऐसे लगा था कि मैं कभी भी रैसलमेनिया का हिस्सा नहीं बन पाऊँगा। हालांकि मुझे मौका मिला और मैंने रैसलमेनिया में दो मैच लड़े हैं। अब मैं रैसलमेनिया में WWE चैंपियन के तौर पर जाऊंगा।" शार्लेट फ्लेयर vs असुका के मैच को लेकर स्टाइल्स ने कहा, "शार्लेट WWE में मौजूदा समय की सबसे शानदार रैसलर्स में से एक हैं। असुका भी किसी से कम नहीं है। यह दोनों रिंग में पूरा दम लगा देती हैं। मैं इस मैच को देखनै चाहता हूं और मुझे लगता है कि यह मैच काफी शानदार भी होगा।" रैसलमेनिया 34 में अब काफी कम समय बाकी रह गया है। एजे स्टाइल्स जहां WWE चैंपियनशिप को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करेंगे, तो शार्लेट फ्लेयर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को असुका के खिलाफ डिफेंड करेंगी।