पहले खिताब जीतना, फिर हार जाना और अब टाइटल पर कब्जा करना। ऐसा ही कुछ सुपरस्टार एजे स्टाइल्स के खिलाफ हो रहा है। MSG लाइव इवेंट के दौरान एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस को हराकर यूएस टाइटल को हासिल किया था जिसके बाद उन्होंने खुद को न्यू फेस ऑफ अमेरिका बताया। लेकिन हार के बाद फिर से एजे स्टाइल्स मे यूएस टाइटल को जीता लिया है।
यूएस चैंपियम एजे स्टाइल्स ने कहा कि "केविन ओवंस कभी इस टाइटल के हकदार नहीं थे, मैंने पहले भी ओंवस को हराया है और अब फिर से हराकर मैंने खिताब को जीत लिया। " एजे स्टाइल्स ने लाइव इवेंट के दौरान यूएस टाइटल को जीता था जिसके बाद बैटलग्राउंड पीपीवी में केविन ओवंस ने ये खिताब हासिल किया। वहीं इस हफ्ते की स्मैकडाउन में क्रिस जैरिको की एंट्री हुई और उन्होंने भी यूएस टाइटल के लिए मैच की मांग की फिर एजे स्टाइल्स रिंग में पहुंच गए और मैच की डिमांड करने लगे जिसको देखते हुए , यूएस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच रखा गया जिसको एजे स्टाइल्स ने जीत लिया और नए यूएस चैंपियन बन गए। अब एजे स्टाइल्स यूएस चैंपियन है , लेकिन समरस्लैम में एजे के खिलाफ किसका मैच होता है ये अभी तय नहीं किया गया है। हालांकि कयास लगाया गया है कि शिंस्के नाकामुरा का मैच एजे स्टाइल्स के खिलाफ होगा क्योंकि वो इस टाइटल को लेकर पहले ही अपने इरादें साफ कर चुके हैं। जबकि यूएस टाइटल के लिए क्रिस जैरिको भी प्रबल दावेदार है ऐसे में पीपीवी में ट्रिपल थ्रेट मैच या फिर कुछ हफ्तों में ब्लू ब्रांड में नंबर वन कंटेंडर मैच देखने को मिल सकता है। उम्मीद की जा रही है कि केविन ओवंस फिर से रीमैच की मांग करेंगे।