स्मैकडाउन के 900वें एपिसोड में अंडरटेकर ने धमाकेदार वापसी की। जब से उन्होंने रिंग में कदम रखा है तो सबके जहन में एक ही बात है कि आखिर अंडरटेकर को चुनौती कौन देगा और किसके साथ उनकी फाइट होगी। अटकलें अब ये लगाई जा रही है कि अब एक संभावित मैच अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच हो सकता है। लेकिन काफी अफवाहों के बाद अब एजे स्टाइल्स ने एक इंटरव्यू में इस बारे में अपनी राय दी। एजे स्टाइल्स ने कहा, “आप ये जो भी कह रहे है, ये अंडरटेकर के लिए एक ड्रीम मैच हो सकता है। सबसे महत्वपूर्ण ये है कि WWE यूनिवर्स के लिए भी ये ड्रीम मैच होगा? अगर वो अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स का मैच चाहेंगे तो, मेरे कहने का साफ मतलब है कि ये सब उन्हें हम करके देंगे"। Question: Is AJ Styles vs. The Undertaker a dream match for you? AJ Styles: "..if they want Undertaker/AJ Styles I say we give it to them." pic.twitter.com/mua4033xN1 — Zaira (@coupdebanks) November 26, 2016 वैसे Givemesport.com के अनुसार एजे स्टाइल्स खुद चाहते है कि ये मैच WWE यूनिवर्स के लिए एक ड्रीम मैच हो। उन्होंने बात कह कर इस मैच के लिए अपनी इच्छा भी जाहिर कर दी है। एजे स्टाइल्स का करियर WWE में इस समय काफी ऊंचे कद का हो गया है। बहुत ही कम समय में स्टाइल्स ने सफलता की ऊंचाइयों को छू लिया है। सभी लोग उनकी इस कामयाबी से काफी हैरान है। स्टाइल्स के WWE में आने के बाद से WWE यूनिवर्स उनके कई ऐसे मैचों का गवाह बना है जो कि स्टाइल्स के लिए काफी मुश्किल थे। वैसे स्टाइल्स को सफलता तब से मिली जब उन्होंने जॉन सीना के लड़ाई की थी। सीना को कई बार पटखनी भी दी थी। इसके बाद अब ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस ड्रीम मैच के लिए उम्मीदें बहुत ज्यादा होंगी। स्टाइल्स ने अभी तक के अपने काम से ये जता दिया है कि अंडरटेकर के साथ उनका बहुत ही अच्छा मुकाबला होगा।अ ब देखना ये होगा कि WWE इस कहानी को आगे बढ़ाने के लिए क्या प्लॉन करता है। शुरूआत में ये कहा जा रहा था कि रॉयल रंबल में स्टाइल्स का सामना शॉन माइकल के साथ हो सकता है। लेकिन ये सभी अटकलें तब बंद हो गई जब शॉन अपने रिटायरमेंट पर बरकरार रहे। वैसे 19 साल बाद टैक्सस में होने वाले रॉयल रंबल को WWE भी यादगार और बड़ा बनाना चाहता है। इस इंवेट को सफल बनाने के लिए रॉयल रंबल में गोल्डबर्ग की वापसी भी काफी महत्वपूर्ण रहेगी। अफवाहें ये भी है कि रॉयल रंबल में अंडरटेकर का आखिरी टाइटल मैच हो सकता है। वो स्टाइल्स को हराकर एक और टाइटल अपने नाम कर सकते है। वैसे स्मैकडाउन के 900वें एपिसोड में कदम रखते ही उन्होंने स्मैकडाउन को चेतावनी भी दे दी थी।