एजे स्टाइल्स का हाल में सैम रॉबर्ट्स रैसलिंग पॉडकास्ट में इंटरव्यू दिया। द फिनोमिनल ने WWE में अपने सफर के बारे में बात की, साथ ही में उन्होंने रैसलमेनिया 33 में अपने किरदार के बारे में बात की । उस इंटरव्यू से जो बड़ी बात निकालकर आई, वो थी समाओ जो के साथ उनका रिश्ता। समाओ जो और एजे स्टाइल्स दोनों ही TNA के समय से साथ है, इन दोनों की दोस्ती ऑफस्क्रीन काफी चर्चा में रहती है। इसके अलावा TNA में यह कई बार आमने सामने भी आए। सैम रॉबर्ट्स ने स्टाइल्स से पूछा कि क्या समाओ जो ने उनके लिए WWE में राह बनाई। स्टाइल्स ने जो की तारीफ कmसाथ रते हुए कहा कि जो माइक के साथ शानदार काम करते है, साथ ही में रिंग के अंदर उनका काम भी दमदार है। स्टाइल्स के मुताबिक आने वाले समय में उन दोनों का मैच हो सकता है। स्टाइल्स ने कहा कि बिजनेस में उतार चढ़ाव होता रहता है, लेकिन पर्फ़ोर्मर का एटिट्यूड हर स्थिति में देखा जाता है। रैसलमेनिया 33 के बारे में बात करते हुए स्टाइल्स ने कहा कि वो इस इवेंट के लिए काफी उत्साहित है। उनके मुताबिक वो सिर्फ इतने बड़े इवेंट में वो सिर्फ कुछ खास करना चाहते है, फिर चाहे वो नॉन टाइटल मैच के लिए क्यों ना हो। स्टाइल्स पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के खत्म होने के बाद शेन मैकमैहन के साथ बहस करते हुए नज़र आए थे। इन दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई थी कि रोड डॉग और माइकल हेयस को उन्हें रौकना पड़ा था। उम्मीद के मुताबिक यह दोनों रैसलमेनिया में भिड़ते हुए नज़र आ सकते है। स्टाइल्स की मौजूदा बुकिंग को देखते हुए WWE यूनिवर्स इतना खुश नहीं है, क्योंकि उनके हिसाब से स्टाइल्स को मेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा होना चाहिए था। हालांकि स्टाइल्स ने उस इंटरव्यू में उस मुद्दे के बारे में बात की। फिर भी स्टाइल्स को मेनिया में देखना अच्छा अनुभव होगा।