12 फरवरी को एलिमिनेशन चैंबर पे-पर-व्यू होगा। अब बांकि दिन नहीं बचे है। इसमें होने वाले मैचों का एलान भी हो चुका है। कौन जीतेगा ये बताना मुश्किल है। क्योंकि WWE में कुछ भी हो सकता है, और यहां कब क्या हो जाए ये किसी को पता नहीं रहता है। एलिमिनेशन चैंबर में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जॉन सीना अपना टाइटल बैरन कॉर्बिन, एजे स्टाइल्स , डीन एंब्रोज, मिज, ब्रे वायट के खिलाफ डिफेंड करेंगे। हाल ही हुए रॉयल रंबल में जॉन सीना ने एजे स्टाइल्स को हराकर ये चैंपियनशिप अपने नाम की थी। आज हुए स्मैकडाउन में कॉर्बिन, मिज, एजे और डीन के बीच एक प्रीव्यू मैच भी देखने को मिला। यहां बैरन कॉर्बिन ने जीत हासिल की। रॉयल रंबल के बाद से ही एजे स्टाइल्स काफी गुस्से में है। पहला तो उन्हें अपने टाइटल को वापस लाने के लिए रीमैच नहीं मिला, इस वजह से वो गुस्से में है। आज हुए स्मैकडाउन लाइव में भी उन्होंने अपना टाइटल दोबारा वापस लाने की बात कही थी। एजे स्टाइल्स एलिमिनेशन चैंबर में पहली बार उतरेंगे। वो भी सीधे वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के लिए। स्मैकडाउन के बाद जब एजे से इस मैच के बारे में पूछा गया तो, उनका कहना था,कि कौन कहता है मुझे खुद पर भरोसा नहीं है। मुझे खुद पर पूरा भरोसा है। ऐसी कोई चीज नहीं जो मैं नहीं कर सकता हूं। एलिमिनेशन चैंबर में अपना टाइटल वापस लाने के लिए मैं पूरी जान लगा दूंगा, और अपना टाइटल दोबारा अपने पास लाऊंगा।
वैसे जॉन सीना और एजे स्टाइल्स का रॉयल रंबल में मुकाबला काफी अच्छा रहा था। एजे स्टाइल्स ने सीना को काफी चुनौती दी थी। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। पिछले स्मैकडाउन में वो शेन मैकमैहन के पास जाकर एक रीमैच भी मांग रहे थे। और नहीं मिलने पर काफी गुस्सा भी हुए थे। जिसके बाद शेन मैकमैहन और डेनियल ओ ब्रायन ने एलिमिनेशन चैंबर मैच का एलान कर दिया था।