हमने आपको पहले भी बताया था की WWE इस वक़्त एक चीज़ को लेकर काफी चिंता में है और वो है एजे स्टाइल्स का पूरा फिट ना होना। एजे ने बिना किसी को बताए काफी दिनों तक लगातार फाइट की, जिससे उनकी एंकल चोट और भी गंभीर हो गई। इसके बाद से WWE ने उनकी चोट का काफी अच्छे से ख़याल रखना शुरू कर दिया। अब पता चल रहा है की एक्सट्रीम रूल्स को ध्यान में रखते हुए एजे स्टाइल्स को कई लाइव इवैंट में हिस्सा नहीं लेने दिया गया है। WWE चाहती है की एजे अपनी चोट से पूरे ठीक हो जाएँ, ताकि आने वाले पे पर व्यू में वो पूरे फिट हों। उनका मुक़ाबला रोमन रेन्स से एक्सट्रीम रूल्स में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए होना है। जब WWE को पता चला तब सूत्रों के अनुसार वो एजे से काफी नाराज़ थे, क्योंकि एजे इस वक़्त सबसे अहम स्टार्स में एक स्टार हैं। इसी वजह से WWE ने उनको ज़्यादा मैच भी नहीं फेस करवाए हैं। अब देखना होगा की क्या सही में एजे पूरे फिट होके आते हैं, या वो हमेशा की तरह लोगों के लिए अपनी बॉडी को चैलेंज देके रेन्स से लड़ेंगे, खैर कुछ भी हो पर फैंस को पूरा एंटर्टेंमेंट मिलने वाला है।