WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने जब से NJPW से WWE में कदम रखा है तब से उन्होंने पूरी दुनिया में अपना नाम बना लिया है। वर्तमान में WWE में एजे स्टाइल्स सबसे शानदार परफॉर्मर में से एक हैं। एजे स्टाइल्स WWE में एक के बाद एक लगातार शानदार मैच देते आ रहे हैं। एजे स्टाइल्स वर्तमान में WWE चैंपियन हैं और WWE के आने वाले पीपीवी मनी इन द बैंक पर टाइटल का बचाव करने उतरेंगे। इस बीच एजे स्टाइल्स के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। WrestlingInc की रिपोर्ट के मुताबिक एजे स्टाइल्स इस महीने होने वाले कई हाउस शो में नज़र नहीं आएंगे। वह केवल 29 जून को टोक्यो में होने वाले शो में ही नज़र आएंगे। शिंस्के नाकामुरा ने साल 2018 में हुए रॉयल रंबल में जीत हासिल की थी जिसके बाद उन्होंने WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स से मुकाबला किया। फैंस इस मुकाबले का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और आखिर में उन्हें ये ड्रीम मैच देखने को मिला। रैसलमेनिया 34 पर एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच हुआ मुकाबला काफी शानदार था, हालांकि इस मैच का स्तर उनके NJPW में हुए मुकाबले के बराबर नहीं था। इस मुकाबले में शिंस्के नाकामुरा को हील के रुप में बदलते हुए देखा गया जिससे फैंस में भविष्य में होने वाले और मैचों के लिए दिलचस्पी बढ़ गई। एजे स्टाइल्स आखिरी बार WWE रिंग में 22 मई को हुए स्मैकडाउन लाइव में नज़र आए थे जहां उन्होंने शिंस्के नाकामुरा का सामना किया था, जबकि उनका टेलीविजन पर आखिरी रैसलिंग मुकाबला 15 मई को स्मैकडाउन लाइव शो पर था। इसके बाद से एजे स्टाइल्स ने WWE के किसी भी शो में रैसलिंग नहीं की। स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड पर एजे WWE हॉल ऑफ फेम जैरी 'द किंग' लॉलर ने एजे स्टाइल्स का इंटरव्यू लिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने एजे स्टाइल्स से शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मनी इन द बैंक पीपीवी पर होने वाले मुकाबले के बारे में बात की। हमें पूरा यकीन तो नहीं है लेकिन हमारे ख्याल से एजे स्टाइल्स के लाइव इवेंट्स से बाहर होने की एक जो मुख्य वजह है वह है उनका बिजी शेड्यूल। एजे स्टाइल्स वर्तमान में 41 साल के हो गए हैं और इस उम्र में उन्हें मुकाबले के बाद पूरी तरह से आराम करने की सख्त जरूरत है। एजे स्टाइल्स अब आने वाले रविवार को WWE के पीपीवी मनी इन द बैंक पर शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ WWE चैंपियनशिप का बचाव करने उतरेंगे। इस मुकाबले की शर्त लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होगी। लेखक: निशांत जयराम, अनुवादक: अंकित कुमार