WWE स्मैकडाउन के पीपीवी बैकलैश में कई शानदार मैच देखने को मिले तो यूएस चैंपियनशिप के लिए हुए केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स के बीच मुकाबले का अंत काफी नाटकीय तरीके से हुआ। दरअसल, एजे स्टाइल्स को इस मैच में काउंट आउट से हार का सामना करना पड़ा और यूएस चैंपियनशिप के खिताब को जीतने का सपना सिर्फ सपना रह गया। इस मैच के दौरान एजे स्टाइल्स को चोट भी लगी जिसके बाद बैकस्टेज वो रिपोर्टर के सवाल पर काफी भड़क गए।
एजे स्टाइल्स को मैच के बाद रेफरी की मदद से बैकस्टेज लेकर आया गया, वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एजे स्टाइल्स लंगड़ा कर चल रहे है। एजे स्टाइल्स से रिपोर्टर ने मैच के बार में पूछा जिसके जवाब में स्टाइल्स काफी भगड़ गए। " रिपोर्टर- एजे मैच के नतीजे पर क्या कहेंगे ? एजे- मुझे ये नहीं पता की आप कैसे बेकार सवाल मुझसे अभी पूछ रहे हैं, मैं नहीं जानता कि क्या मैं ऐसी हालत में कल लड़ सकता भी हूं या नहीं। " आमतौर पर शांत रहने वाले एजे स्टाइल्स का आखिरकार बैकस्टेज मैच के बाद गुस्सा निकल ही गया, भला गुस्सा निकले की वजह भी है क्योंकि एजे को इस मैच में केविन ओवंस हरा नहीं पाए थे बल्कि गलती से एजे को हार नसीब हुई। दरअसल, बैकलैश में हुए यूएस चैंपियनशिप मैच में एजे स्टाइल्स पकड़ बना ली थी, लेकिन ओवंस ने एजे के पैर पर जबरदस्त अटैक किया और एजे को चोटिल कर दिया, वहीं स्टाइल्स जीत के लिए एक पैर पर लड़ते रहे और अनाउंस टेबल पर केविन ओवंस को पावरबॉम्ब मारने चले गए, लेकिन टेबल पर रखे टीवी की जगह एजे स्टाइल्स का फैर फंस गया, जब तक एजे स्टाइल्स वहां से अपना पैर निकाल कर रिंग तक आते तब तक ओवंस रिंग में पहुंच गए थे और काउंट आउट हो गया। काउंट आउट के बाद केविन ओवंस ने मैच जीत लिया और एजे स्टाइल्स यूएस टाइटल का खिताब जीतने में नाकाम रहे। अब देखना होगा कि एजे स्टाइल्स को लगी चोट कितनी गंभीर है और क्या वो इस हफ्ते की स्मैकडाउन का हिस्सा होते है या नहीं।