जिंदर महल को हराकर WWE चैंपियन बनने के बाद एजे स्टाइल्स की पहली प्रतिक्रिया सामने आई

स्मैकडाउन लाइव में एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को WWE चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में हराकर दूसरी बार चैंपियनशिप को अपने नाम किया। इस मैच को जीतने के साथ ही अब सर्वाइवर सीरीज में स्टाइल्स का मैच WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। इस शानदार जीत के बाद एजे स्टाइल्स ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "आखिरकार मुझे मेरी मेहनत का फल मिला। इस मैच में फैंस को मिला, जो वो देखना चाहते थे।" एजे से इस जीत के बाद यह पूछा गया कि आपसे पहले 15 साल पहले लैसनर ही स्मैकडाउन में आखिरी बार चैंपियन बने थे। इसके जवाब में स्टाइल्स ने कहा, "मेरे और लैसनर में काफी चीजें मिलती जुलती है। हालांकि एक चीज है, जो हम दोनों को अलग करती है, वो है कि मैं स्मैकडाउन का चैंपियन हूं और वो नहीं है।" आपको बता दें जिंदर महल ने पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स के ऊपर हमला किया था, जिसके बाद ब्लू ब्रांड के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने स्मैकडाउन लाइव में जिंदर महल और एजे स्टाइल्स का मैच WWE चैंपियनशिप के लिए बुक किया।

इन दोनों के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला है, लेकिन क्राउड पूरी तरह से स्टाइल्स को सपोर्ट कर रही थी और अंत में स्टाइल्स ने चैंपियनशिप को अपने नाम करते हुए क्राउड को खुश होने का मौका मिला।

youtube-cover

अब सर्वाइवर सीरीज में स्टाइल्स का मैच ब्रॉक लैसनर के साथ होगा और देखना होगा कि अगले हफ्ते रॉ में ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन अपने नए प्रतिद्वंदी के बारे में क्या कहना चाहेंगे। हालांकि पीपीवी को देखते हुए महल vs लैसनर से अच्छा मैच स्टाइल्स और लैसनर के बीच ही देखने को मिलेगा। जिंदर महल के लिए चैंपियनशिप हार काफी गलत समय पर आई है और वो जल्द ही इस चैंपियनशिप को अपने नाम करना चाहेंगे।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now