कई महीनो बाद इस बार की रॉ में जॉन सीना ने वापसी की, और उनके फैंस उन्हे देखके काफी खुश थे। उन्हे अरेना में बैठे लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली। उसके बाद जो हुआ वो किसी को समझ नहीं आ रहा है की क्यों हुआ। जॉन सीना अपनी वापसी पर फैंस से बात कर रहे थे की तभी वहाँ एजे स्टाइल्स आ गए उन्होने सीना का स्वागत किया पर फिर वहाँ ल्यूक गैलोस और कार्ल एंडरसन की एंट्री हुई। इन दोनों ने एजे से कहा की अगर एजे भी सीना के साथ हैं तो आज एजे की पिटाई भी होने वाली है। एजे और सीना इसके लिए तैयार हो रहे थे पर इसी समय एजे ने सीना को पीटना शुरू कर दिया। उसके बाद एजे, ल्यूक और कार्ल एक पल भी नहीं रुके, इन सबने सीना को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। लोगों को भी समझ नहीं आया की ये क्या हुआ। पर बार-बार वापिस आके एजे ने सीना को मारा जैसे उनकी सीना से कोई पुरानी दुश्मनी हो। ट्विटर पर इसी बात पर प्रतिक्रिया देते हुए एजे ने कहा की क्या क्लब ने तुम्हें कल गुस्सा दिलाया, अगर हाँ तो अच्छा हुआ। ये है उनका ट्वीट: