WWE स्मैकडाउन का अगला पीपीवी फास्टलेन होने वाला है, जिसके लिए स्टोरीलाइन और बिल्ड अप पर काम तेजी से चल रहा है। फास्टलेन में चैंपियन एजे स्टाइल्स अपने खिताब को ओवंस और सैमी जेन के खिलाफ डिफेंड करने वाले थे लेकिन अब इस मैच के लिए कुछ और एलान हो गया है। दरअसल, इस हफ्ते की स्मैकडाउन में ओवंस बनाम जेन का नंबर वन कंटेडर मैच था। हालांकि एजे स्टाइल्स की दखल के कारण इस मैच को रोक दिया गया। इस पुरी घटना को देखते हुए ब्लू ब्रांड के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन स्टेज पर पहुंचे और फास्टलेन में होने वाले टाइटल मुकाबले को एक ट्रिपल थ्रेट मैच के रुप में तय कर दिया। इतना ही नहीं ब्रायन के बाद अब शेन मैकमैहन ने इस मैच को ज्यादा मजेदार बनाने के लिए बड़ी घोषणा की है जिसके चलते ट्रिपल थ्रेट मैच अब फेटल 4वे बन गया है। शेन के मुताबिक अगले हफ्ते स्मैकडाउन में बैरन कॉर्बिन और डॉल्फ जिगलर का मैच होने वाले है, इस मैच का विजेता अब फास्टलेन में होने वाले टाइटल मैच का हिस्सा होगा।
हालांकि इस घोषणा से लग रहा है कि एजे स्टाइल्स की मुसीबतें बढ़ गई है लेकिन स्टाइल्स हर चुनौती के लिए तैयार दिख रहे हैं। शेन के इस एलान के बाद एजे स्टाइल्स ने भी हैरानी वाला जवाब शेन को दिया।
WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स फास्टलेन पीपीवी के लिए अपने इरादें साफ कर चुके हैं। रैसलमेनिया से पहले 11 मार्च को स्मैकडाउन का एक्सक्लूसिव पीपीवी फास्टलेन होने वाला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले हफ्ते स्मैकडाउन में कॉर्बिन-डॉल्फ के मैच में किसकी जीत होती है और कौन पीपीवी के लिए क्वालिफाइ करता है।