स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने ट्विटर पर जाकर इस बात का एलान किया कि अगले हफ्ते होने वाले स्मैकडाउन के शो में जिंदर महल WWE चैंपियनशिप को एजे स्टाइल्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस हफ्ते हुए शो में जिंदर महल ने एजे स्टाइल्स के ऊपर हमला किया था, जिसके बाद इस मैच को बुक किया गया। Due to @JinderMahal vicious attack on @AJStylesOrg, he will defend the #WWEChampionship against AJ this Tues. in Manchester, UK on #SDLive. — Shane McMahon (@shanemcmahon) November 2, 2017 इससे पहले इस हफ्ते हुए ब्लू ब्रांड के शो में इस बात का एलान हुआ था कि स्टाइल्स का मैच अगले हफ्ते रूसेव से होगा, लेकिन अब चीजें पूरी तरह से बदल गई है। एजे स्टाइल्स ने भी ट्विटर पर जाकर इस मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जिंदर को कड़ा संदेश दिया। पिछले कुछ हफ्तों में एजे और जिदंर ने एक दूसरे के खिलाफ फिउड की झलक दिखाई है और इसकी शुरूआत तब हुई थी, जब जिंदर ने कहा था कि उन्होंने ब्लू ब्रांड में हर एक सुपरस्टार को हराया था। उसके बाद से एजे ने लगातार हफ्तों में सुनील और समीर सिंह को मात दी है। इस हफ्ते एजे के मैच के बाद सिंह ब्रदर्स ने स्टाइल्स का ध्यान भटकाया, जिसका फायदा उठाते हुए महल ने स्टाइल्स के ऊपर हमला कर दिया था और उन्हें खल्लास भी दे दिया था। एजे का महल को संदेश काफी सिंपल था और उन्होंने कहा, "मैं और तुम अगर वन ऑन वन मैच में आमने सामने आए, तो मैं तुम्हारा सब कुछ ले लूंगा और उसके बाद यह चैंपियनशिप भी मेरे ही पास होगी। तुम्हें हराने के बाद मैं वो करूंगा, जो तुम सर्वाइवर सीरीज में नहीं कर सकते। मैं ब्रॉक लैसनर को हराउंगा।" अब फैंस को भी अगले हफ्ते होने वाले स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड का इंतजार होगा और देखना होगा कि क्या महल एक बार फिर अपने टाइटल को डिफेंड करने में कामयाब होते हैं या नहीं। स्मैकडाउन में होने वाले चैंपियनशिप मैच का असर निश्चित ही सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होने वाले मैच पर पड़ेगा।