WrestleINC के मुताबिक वर्ल्ड चैंपियन एजे स्टाइल्स को आने वाले स्मैकडाउन के दिसंबर 26 तक होने वाले सभी लाईव इवेंट से बाहर रखा गया है। वहीं स्टाइल्स के लिए प्लान किय गया है कि वो अपना चैंपियनशिप टाइटल डीन एम्ब्रॉज और वापसी कर रहे है जॉन सीना के खिलाफ ट्रिपल थ्रैट मैच में लड़े। स्टाइल्स को स्मैकडाउन लाइव इवेंट से बाहर रखने का कारण उनकी चोट को बताया जा रहा है। स्टाइल्स को स्मैकडाउन के पे-पर-व्यू TLC में डीन एम्ब्रॉज के खिलाफ चैंपियनशिप मैच के दौरान एंकल में चोट आई थी। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलेटर डेव मेल्टजर ने कहा कि स्टाइल्स की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और WWE उनकी जल्द वापसी चाहती है। हालांकि स्टाइल्स अपना टाइटल स्मैकडाउन लाइव में जेम्स एल्सवर्थ के खिलाफ लड़ने वाले थे लेकिन इस प्लान को बदलना पड़ा था। टॉक्गिं स्मैक में स्टाइल्स अपने मैच को लेकर कहा कि - "मैं पूरी तरह से फिट था, मैं जेम्स के खिलाफ लड़ने को तैयार था लेकिन उनकी हालत ठीक नहीं थी" लास्ट समैकडाउन लाइव में डीन एम्ब्रॉज,डॉल जिंगलर, द मिज और लूक हार्पर के बीच फेटल 4 एलिमिनेशन मैच हुआ था। इस मैच को डॉल्फ जिंगलर ने जीत लिया था। खैर, जॉन सीना नो मर्सी के बाद स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा नहीं है। ऐसे में 27 दिंसबर को होने वाली सीना की वापसी पर कंपनी काम कर रही है। हालांकि अभी तक तय नहीं किया गया है कि सीना का रोल क्या होगा और किस रैसलर से उनका झगड़ा दिखाया जाएगा।