WWE के यूएस चैंपियन एजे स्टइल्स ने हाल ही में Q&A के विजार्ड वर्ल्ड कोलंबस में शिरकत की जहां उन्होंने अगले साल होने वाले रैसलमेनिया 34 के अपने ड्रीम ओप्पोनेंट का नाम बताय। एजे स्टाइल्स अगले साल ग्रेंड स्टेज पर शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। हालांकि स्टाइल्स ने बताय कि अगर उनका मुकाबला फिन बैलर के खिलाफ होता है तो काफी अच्छा होगा लेकिन रैसलमेनिया 34 में बैलर रेड ब्रांड की ओर से होंगे जबकि वो खुद ब्लू ब्रांड का हिस्सा है। स्टाइल्स के अनुसार वो स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स के खिलाफ लड़ना पसंद करेंगे। एजे स्टाइल्स ने बताया कि वो चाहते हैं कि नाकामुरा WWE चैंपियनशिप को समरस्लैम में जिंदर महल के खिलाफ जीते और टाइटल के लिए उनसे मुकाबला करे। एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा अभी के वक्त के काफी अच्छे सुपरस्टार्स में से एक हैं। WWE में कदम रखने से पहले एजे स्टाइल्स और नाकामुरा अपनी पहचान रैसलिंग की दुनिया में बना चुके थे। अपने इंटरव्यू के दौरान यूएस चैंपियन एजे स्टाइल्स ने शिंस्के नाकामुरा की जमकर तारीफ की, स्टाइल्स ने उन्हें काफी दिलचस्प और रोमांचक प्रोफेशलन रैसलर के रुप में बताया साथ ही ये भी कहा कि उनकी रैसलिंग स्किल्स काफी शानदार है। वहीं रैसलमेनिया 34 के अपने ड्रीम मैच पर स्टाइल्स ने कहा कि "मैं नाकामुरा को चुनता हूं, फिन बैलर को नहीं। मैं सिर्फ इसलिए फिन बैलर को नहीं चुन रहा हूं क्योंकि वो रॉ का हिस्सा है और फिन के खिलाफ मेरा मुकाबला नहीं होगा। " "शिंस्के के खिलाफ रैसलमेनिया 34 में मेरा मेन इवेंट होना चाहिए, तभी बोल रहा हूं कि उन्हें टाइटल जीतना चाहिए। इसलिए मैं उनके खिलाफ रैसलमेनिया में रैसलिंग करना चाहता हूं। " खैर, एजे स्टाइल्स को 20 अगस्त ब्रुकलिन,न्यू यॉर्क में होने वाली समरस्लैम में केविन ओवंस के खिलाफ अपना यूएस टाइटल डिफेंड करना है। इस रोमांचक मुकाबले में ब्लू ब्रांड के कमिश्नर शेन मैकमैहन स्पेशल गेस्ट रेफरी होंगे, देखना होगा कि पीपीवी में कौन चैंपियन बनता है।