यएस चैंपियन और स्मैकडाउन लाइव सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने हाल ही में E&C Pod of Awesomeness में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने क्रिश्चियन और ऐज से WWE और इसके अलावा कई मुद्दों पर बात की। उस बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वो मेडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए लाइव इवेंट में पहली बार यूएस चैंपियन क्यों बने। जब यह खबर बाहर आई कि एजे स्टाइल्स लाइव इवेंट में यूएस चैंपियन बने हैं, तो इससे हर कोई हैरान हो गया था क्योंकि ऐसा WWE में बहुत कम ही देखने को मिलता है। हालांकि उसके बाद उन्होंने अपने टाइटल को विवादों के बीच बैटलग्राउंड पीपीवी में केविन ओवंस के खिलाफ ड्रॉप कर दिया था। उसके बाद इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में उन्होंने क्रिस जैरिको को ट्रिपल थ्रेट मैच में पिन करकर यूएस चैंपियनशिप को एक बार फिर अपने नाम किया। एजे स्टाइल्स ने लेकिन चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि मेडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए इंसिडेंट के पीछे सारा दिमाग विंस मैकमैहन का था। एजे स्टाइल्स ने इस मुद्दे पर कहा, "ऐसा काफी समय से नहीं हुआ है और जब मैंने यह किया, तो यह काफी बड़ी बात थी। मेरे लिए यह शानदार था और मुझे इसमें काफी मजा आया। यह चीज हर साल नहीं होती, इसलिए इन चीजों में फैंस को भी मजा आया और नयापन भी बना रहा। इसके पीछे का मास्टर आईडिया विंस मैकमैहन का था और यह शानदार था।" WWE लाइव इवेंट में अक्सर टाइटल चेंज नहीं होते और इसलिए सोशल मीडिया में इसकी ज्यादा चर्चा हुई। विंस को पता है कि हर बार सबको कैसे हैरान करना है। अगले हफ्ते केविन ओवंस ने यूएस चैंपियनशिप के लिए अपना रीमैच मांगा है और यह देखना दिलचस्प होगा कि एजे स्टाइल्स इस बार अपना टाइटल ड्राप करते हैं या नहीं। यूएस चैंपियनशिप को किस तरह बुक किया जा रहा है, इससे हर कोई हैरान हो रहा है, क्योंकि अगर ऐसे ही लगातार अन्तराल पर चैंपियन बदलते रहेंगे, तो फैंस का सारा मजा किरकिरा होता रहेगा और चैंपियनशिप का सारा महत्व ख़त्म हो जाएगा।