यूएस चैंपियन एजे स्टाइल्स ने हाल ही में ऐज और क्रिस्टन के पोड ऑफ ऑसमनैस में शिरकत की, जिसमें उनसे मेन रोस्टर में उनके अलगे विरोधी के बारे में पूछा गया। सभी सुपरस्टार्स के नामों के अलवा स्टाइल्स ने नाकामुरा का नाम लिया, उनके मुताबिक वो पहले भी उनसे लड़ चुके हैं। स्टाइल्स ने मनी इन द बैंक में नाकामुरा के खिलाफ मैच लड़ा था क्योंकि वो चाहते थे कि दोनों सुपरस्टार्स के मैच को बड़ा स्टेज मिले। इससे पहले एजे स्टाइल्स ने पोडकास्ट में बताया कि नामाकुरा से उनका सामना रैसल किंगडम 10 में हुआ था। इस दौरान नाकामुरा ने IWPG इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। इसके बाद नाकामुरा NXT का हिस्सा बन गए थे। नाकामुरा और स्टाइल्स के इस मुकाबले को काफी फैंस इतिहास का सबसे शानदार मैच मानते हैं। एजे को यकीन है कि वैसा ही एनकाउंटर WWE में भी देखने को मिलेगा। यूएस चैंपियन एजे स्टाइल्स ने मनी इन द बैंक में हुए फेस ऑफ पर बोला कि-" हम ज्यादा नहीं लड़ पाए, लेकिन ये मेरा सुझाव था कि हम रिंग में एक साथ रहे। मैं विंस मैहमैहन को कुछ स्पेशल दिखाना चाहता था। फैंस भी कुछ इस तरह का नजारा देखना चाहते थे, लेकिन हमने उनको उससे भी बड़ा नजारा दिखाया। वो काफी अच्छा पल था जब मैं नाकामुरा के सामने लैडर के पास खड़ा था। अपने इंटरव्यू के दौरान स्टाइल्स ने रॉ के सुपरस्टार्स फिन बैलर और एजे स्टाइल्स के लिए कहा कि अभी तक उनको ड्रीम मैच नहीं मिले हैं ,जिसको देखकर फैंस को मजा आए। खैर, इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में नाकामुरा ने एजे स्टाइल्स की यूएस चैंपियनशिप की बेल्ट की ओर इशारा किया था कि वो आने वाले वक्त में इस बड़े खिताब को हासिल करना चाहते हैं। फिलहाल यूएस चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स बनाम नाकामुरा मैच तय नहीं किया है लेकिन उम्मीद है कि फैंस को जल्द ये जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल जाएगा।