WWE रैसलमेनिया 34 में होने वाले लगभग ज्यादातर मैचों की तस्वीर सामने आ चुकी है। फैंस को करीब-करीब अंदाजा हो गया है कि उनके फेवरेट रैसलर का किसके साथ मेनिया में मैच होगा। फास्टलेन में एजे स्टाइल्स ने जॉन सीना, केविन ओवंस, सैमी जेन, बैरन कॉर्बिन और डॉल्फ जिगलर को मात देकर अपने टाइटल का बचाव किया। इसके बाद तय हो गया है कि एजे स्टाइल्स का सामना नाकामुरा के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए होगा। फास्टलेन में टाइटल डिफेंड करने के बाद एजे स्टाइल्स ने ट्वीट कर रैसलमेनिया मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। स्टाइल्स के ट्वीट की सबसे खास बात आखिरी लाइन थी। जिसमें उन्होंने बताया है कि अब रैसलमेनिया के मेन इवेंट में उनका सामना नाकामुरा के साथ होगा। यानी स्टाइल्स के ट्वीट की वजह से खुलासा हो गया है कि अब रैसलमेनिया में रोमन रेंस और ब्रॉक की टक्कर मेन इवेंट मैच में नहीं होगी। रैसलमेनिया 34 का मेन इवेंट एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच होगा। ये दुनिया भर के रैसलिंग फैंस के लिए एक बड़ा ड्रीम मैच है।
जब रोमन रेंस ने एलिमिनेशन चैंबर मैच को जीता था, तब माना जा रहा था कि लैसनर और रोमन रेंस के बीच मेन इवेंट मैच लड़ा जाएगा। लेकिन उसके बाद अफवाहें सामने आई कि WWE रोमन और लैसनर के मैच को मेन इवेंट से हटाने का प्लान बना रही है। द फिनोमिनल वन स्टाइल्स द्वारा किए गए ट्वीट के बाद अब इस बात से पर्दा लगभग उठ ही गया है कि ये दोनों रैसलर अब मेन इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे। खबरें थी कि WWE रोंडा राउज़ी, कर्ट एंगल vs ट्रिपल एच, स्टैफनी का मैच मेन इवेंट में करा सकती है। ऐसा होने के चांस काफी कम ही हैं, ट्रिपल एच के अलावा चारों में से कोई नहीं है, जो रैसलिंग में एक्टिव हो। हालांकि ट्रिपल एच ने भी टीवी पर अपना आखिरी मैच सर्वाइवर सीरीजड में लड़ा था, जबकि वो लाइव इवेंट्स में लड़ते जरूर नजर आए हैं। रोंडा को रिंग में लड़ने का अनुभव नहीं है, ऐसे में उनकी और स्टैफनी की तरफ से भी गलती रैसलमेनिया के मेन इवेंट का कबाड़ा कर सकती है।