पूर्व यूएस चैंपियन एजे स्टाइल्स ने हाल ही में सैम रॉबर्ट्स रैसलिंग पॉडकास्ट में इस बात का खुलासा किया कि आखिर कब WWE रिंग में उनका प्रदर्शन से खुश हुए थे विन्स मैकमैहन। स्टाइल्स ने WWE में 2016 में रॉयल रम्बल मैच के दौरान डेब्यू किया। स्टाइल्स इससे पहले रिंग ऑफ़ ऑनर, टोटल नॉन-स्टॉप एक्शन रैसलिंग और न्यू जापान प्रो रैसलिंग में भी लड़ चुके थे। WWE में अपने छोटे से सफ़र में स्टाइल्स WWE चैंपियन और यूएस चैंपियन भी रह चुके हैं। हालांकि बैटलग्राउंड पीपीवी में के केविन ओवंस ने उन्हें मात देकर यूएस चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया था। सैम रॉबर्ट्स रैसलिंग पॉडकास्ट में स्टाइल्स ने कई मुद्दों पर बात की, जिसमें उन्होंने यह भी बताया कि NJPW के कौन से स्टार्स को वो WWE रिंग में देखना चाहते हैं। इसके अलावा विन्स मैकमैहन के बारे में स्टाइल्स ने कहा, "मेरे हिसाब से जब मैंने मिज़ टीवी में मिज़ को बुरी तरह से मारा था, उसके बाद से ही विन्स को मेरी प्रतिभा के ऊपर यकीन हो गया था। मैं यह नहीं कह सकता कि मैं ब्रॉक लैसनर हूँ, लेकिन मैंने अपनी पूरी जिन्दगी रैसलिंग को दी है। " स्टाइल्स ने इसके अलावा जॉन सीना की भी काफी तारीफ़ की और कहा कि वो उनसे काफी कुछ सीखे हैं, इसके अलावा उन्होंने इस बात को भी नकारा की जॉन सीना टैलेंट को बर्बाद करते हैं। इस हफ्ते होने वाले स्मैकडाउन लाइव में हर किसी को इस बात का अंदाजा मिल जाएगा कि स्टाइल्स और ओवंस की दुश्मनी किस तरफ जा रही है और क्या यह दोनों के बार फिर बैटलग्राउंड में लड़ते हुए नजर आएँगे?