प्रोफेशनल रैसलिंग और WWE में मौजूदा समय में एजे स्टाइल्स सबसे शानदार रैसलरों में से हैं। किसी भी सुपरस्टार के साथ एजे स्टाइल्स मैच कर, उस मैच में जान डाल देते हैं। पिछले साल रॉयल रम्बल में डैब्यू करने के बाद से ही एजे स्टाइल्स ने फैंस को अपने रैसलिंग स्टाइल और माइक स्किल्स का दीवाना बना दिया। भले ही क्रिस जैरिको के साथ स्टाइल्स की शुरुआती दुश्मनी हो, रोमन रेंस के साथ या फिर जॉन सीना के साथ। स्टाइल्स जिस भी रैसलर के साथ मैच लड़े, वो उस मैच को एक अलग लेवल पर लेकर गए। WWE ने यूट्यूब पर WWE My First Job के तहत एक सीरीज़ शुरु की है। जिसमें एजे स्टाइल्स अपने पहली जॉब, WCW और उसके बाद के रैसलिंग सफर के बारे में बता रहे हैं। जिस उम्र में बच्चे स्कूल जाकर अपने दोस्तों के साथ पार्क में खेलते और मस्ती करते हैं। उस उम्र में एजे स्टाइल्स रेस कोर्स पर कूड़ा उठाने का काम करते थे। इस बारे में एजे स्टाइल्स ने वीडियो में बताया, "मेरी पहली जॉब एक रेस-वे पर कूड़ा उठाने की थी, मैं तब सिर्फ 7-8 साल का था। वो इतनी अच्छी जॉब नहीं थी कि जिससे अच्छा खासा पैसा मिलता हो, लेकिन मुझे कुछ पैसा जरूर मिल जाता था, जिससे मैं कैंडी खरीद लेता था।" एजे स्टाइल्स ने WCW में भी काम किया है, लेकिन उस समय उऩ्हें अच्छे पैसे नहीं मिलते थे। इस वजह से उऩ्होंने पानी सप्लाई करने का काम किया। "मैंने साल 2000 में WCW के साथ काम करने की बजाय पानी डिलीवर करना ज्यादा जरूरी समझा क्योंकि मुझे दोनों ही कामों से लगभग एक समान सैलरी मिल रही थी। अगर मैं पानी डिलीवरी का काम नहीं करता, तो मुझे ट्रेनिंग करने का कभी मौका नहीं मिलता और कभी अच्छा रैसलर नहीं बन पाता। 2000 में WCW से पीछे हटना एक कड़ा फैसला था, लेकिन इस फैसले की वजह से सही चीजें हुई और मैं बाद में इंडिपेंडेंट रैसलिंग के लिए जा सका।"