सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने हाल ही में Inside The Ropes शो में शिरकत की वहां उन्होंने खुलासा किया कि वो काफी दुखी थे जब उनके लिए अफवाहें चल रही थी कि वो स्मैकडाउन से ड्राफ्ट हो कर रॉ में जाने वाले है। आपको बता दें कि कुछ ही समय पहले सुपरस्टार्स के साथ शेक अप हुआ है। हालांकि काफी समय से एजे स्टाइल्स के लिए कहा जा रहा था कि विंस मैकमैहन एजे स्टाइल्स को रेड ब्रांड में देखना चाहते हैं हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। विंस ने रैसलमेनिया की अगली रात रॉ में एलान किया था कि सुपरस्टार्स के साथ शेकअप होने वाला है। वहीं रॉ के बाद स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स ने शेन मैकमैहन को साफ कह दिया था कि वो कहीं नहीं जाने वाले क्योंकि स्मैकडाउन उनका घर है और वो अपने घर को नहीं छोड़ने वाले । शेकअप के बाद भी एजे स्टाइल्स को ब्लू ब्रांड में ही जगह मिली। हालांकि स्टाइल्स ने कहा कि- "मुझे उन लोगों से नफरत है जिन्हें पता नहीं होता कि क्या चल रहा है लेकिन फिर भी वो बोलते रहते हैं। ये हमारा काम है लोगों को हैरान करने का, उनका नहीं कि इंटरनेट पर कुछ भी पड़ के बोलने शुरु कर देते है। इतना ही नहीं कुछ तो WWE के ऑफिस में इस बात को लेकर चर्चा करते रहते थे। अगर कुछ नहीं पता तो चुप रहो बस। " खैर, एजे स्टाइल्स अब स्मैकडाउन का हिस्सा है और ब्लू ब्रांड के पीपीवी बैकलैश में वो यूएस चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस के खिलाफ मैच लड़ने वाले है। फैंस को उम्मीद है कि स्टाइल्स इस खिताब को जीत कर एक और नई इबारत लिखेंगे। हालांकि एजे स्टाइल्स के लिए ये भा कहा जा रहा है कि जल्द ही उन्हें चैंपियनशिप की रेस में भी शामिल किया जाए, लेकिन उससे पहले एजे स्टाइल्स पर नजर बैकलैश पर टीकी होगी।