हाल ही में WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स का एक इंटरव्यू हुआ। जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। यहां पर उऩ्होंने भविष्य में नाकामुरा के साथ मुकाबला करने की बात भी कही। जब एजे स्टाइल्स से NXT सुपरस्टार नाकामुरा का सामना करने के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि," भविष्य में मेरा मुकाबला नाकामुरा के साथ हो सकता है, और ये WWE में ही होगा। मैं भी ये चाहता हूं। इससे अच्छा मेरे लिए कुछ नहीं हो सकता है"। अगर इन दोनों के बीच मैच होता है तो ये पहली बार नहीं होगा। इससे पहले एजे स्टाइल्स NJPW में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नाकामुरा के खिलाफ गंवा चुके है। और ये सबसे बड़ा इवेंट होता है। इसके बाद ये दोनों सुपरस्टार WWE में आ गए थे। जहां पर एजे स्टाइल्स अब स्मैकडाउन में अपना जलवा दिखा रहे हैं तो वहीं नाकामुरा NXT केे हीरो बन चुके हैं।
एजे स्टाइल्स ने ये भी कहा की, ये सब तभी हो सकता हैं जब नाकामुरा मेन रोस्टर में अपना डैब्यू करेंगे। एजे स्टाइल्स से WWE में विमेंस सुपरस्टार के बारे में भी पूछा गया। स्टाइल्स का कहना था कि, इस समय मुझे शार्लेट और बैकी लिंच के बीच में टॉस करना पड़ेगा। ये दोनोें काफी फिट है। लेकिन मुझे शार्लेट से ज्यादा बैकी लिंच फिट लगती हैं। लिंच मुझे काफी अच्छी लगती हैं। आने वाले स्मैकडाउन लाइव में WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले नंबर 1 कटेंडर में एजे स्टाइल्स भी हिस्सा लेंगे। काफी कम समय में WWE में बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है। मेन रोस्टर में आने वाले सभी सुपस्टार्स के खिलाफ एजे स्टाइल्स फाइट कर चुके है। वहीं नाकामूरा ने भी जब से NXT में कदम रखा है, उन्होंने अपनी बादशाहत वहां कायम रखी है। नाकामुरा के बारे में काफी अफवाहें सामने आती रही हैं। फैंस को उम्मीद है कि वो जल्द ही मेन रोस्टर में डैब्यू करेंगे। और अगर यहां इनका मुकाबला एजे स्टाइल्स से होता है तो ये कंपनी के लिए काफी फायदेमंद रहेगा।