रैसलमेनिया से पहले स्मैकडाउन लाइव में चीजें खराब होती जा रही है। एजे स्टाइल्स ने कमिश्नर शेन मैकमैहन पर पार्किंग एरिया पर अटैक कर दिया। इतना ही नहीं स्टाइल्स ने अपना गुस्सा शेन पर निकाला और उनका सिर गाड़ी के शीशे पर दे मारा जिससे शेन को काफी चोट आई। स्मैकडाउन में पिछले कुछ हफ्तों से स्टाइल्स और शेन के बीच झगड़ा चल रहा है। एजे स्टाइल्स अपनी नाकामी के लिए बार बार शेन मैकमैहन को जिम्मेदार ठहरा रहे थे। पिछले हफ्ते की स्मैकडाउन में रैंडी और स्टाइल्स का मैच हुआ जिसमें जीतने वाले को रैसलमेनिया में ब्रे वायट से लड़ने का मौका मिलने वाला था, लेकिन स्टाइल्स हार गए जिसके बाद उनका गुस्सा शेम मैकमैहन पर निकला। इस हफ्ते स्टाइल्स ने अपने प्रोमो के साथ स्मैकडाउन में शुरुआत की और कहने लगे कि उन्हें रैसलमेनिया में मैच नहीं दिया गया, जबकि वो पिछले साल से एक बड़े सुपरस्टार है और उनके कारण ब्लू ब्रांड ने इतना नाम कमाया है। फिर भी उन्हें ग्रैंड स्टेज पर मैच नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ उन्होंने शेन मैकमैहन पर मैच ना देने के आरोप लगाए। वहीं स्टाइल्स ने काफी वक्त तक शेन का इंतजार किया जिसके चलते वो मामले को ठीक कर सके। जैसे ही शेन मैकमैहन ने पार्किंग में कदम रखा स्टाइल्स ने उनपर जबरदस्त अटैक कर दिया। जिसके बाद ऑफिशियल्स पहुंचे और स्टाइल्स को वहां से निकाला गया, शेन को स्टाइल्स द्वारा हमले के बाद मेडिकल ट्रिटमेंट भी दिया गया।
इस पूरे मामले को गंभीरता से देखते हुए डेनियल ब्रायन ने एजे स्टाइल्स पर कड़े फैसले लिए। ब्रायन के मुताबिक कोई भी सुपरस्टार कंपनी के नियमों को नहीं तोड़ सकता है लेकिन स्टाइल्स ने ये किया है। जिसके कारण हादसे के बाद ब्रायन ने स्टाइल्स को तुरंत कंपनी से बाहर निकाल दिया। हालांकि शेन मैकमैहन ने स्मैकडाउन के खत्म होने से पहले एलान किया कि स्टाइल्स को रैसलमेनिया में उनके खिलाफ लड़ना होगा। खैर, इससे पहले कहा जा रहा था कि स्टाइल्स रैसलमेनिया का हिस्सा होंगे भी या नहीं लेकिन अब उन्हें ग्रैंड स्टेज पर मौका मिल गया है। साफ है कि स्टाइल्स रैसलमेनिया में पहली जीत दर्ज कर लेंगे। 20 दिन पहले स्टाइल्स ने शेन पर अटैक कर दिया है देखना में दिलचस्प होगा कि जब रिंग में ये दोनोंं आमने-सामने होंगे तो नजारा कैसा होगा।