WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने इस बात का एलान किया कि वो अपनी चैंपियनशिप को 30 दिसंबर को टैंपा में जॉन सीना और जिंदर महल के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड करेंगे। मौजूदा WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स की जॉन सीना और जिंदर महल के साथ पुरानी दुश्मनी रही है। स्टाइल्स पहले ही दो बार सीना को 2016 में हरा चुके हैं, लेकिन सीना ने इस साल हुए रॉयल रंबल पीपीवी में स्टाइल्स को हराकर WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। दूसरी तरफ जिंदर महल हाल ही में स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड और क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में एजे स्टाइल्स के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए हुए मैचों में हार चुके हैं। WWE ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें एजे स्टाइल्स ने कहा कि वो 30 दिसंबर को अपने टाइटल को जॉन सीना और जिंदर महल के खिलाफ डिफेंड करेंगे। स्टाइल्स ने इसके बाद कहा कि उन्हें पता है कि इस चैंपियनशिप को जीतने के लिए महल कुछ भी कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने सीना के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं एक फ्री एजेंट को उनसे चैंपियनशिप जीतने नहीं देंगे। मैंने ब्लू ब्रांड के लिए काफी मेहनत की है, मैं ऐसे ही इसको इतनी आसानी से अपने हाथ से नहीं जाने दूंगा।" @ajstylesp1 has a message for @jindermahal and @johncena before #WWETampa THIS Saturday! Tickets are still available on WWE.com. You do NOT want to miss this! #JohnCena #AJStyles #Jindermahal #WWELive A post shared by WWE (@wwe) on Dec 28, 2017 at 7:36pm PST इस बात में कोई भी शक नहीं है कि सीना और स्टाइल्स ने रिंग के अंदर रिंग में शानदार तालमेल दिखाया है और टैंपा के फैंस इस बात की उम्मीद कर रहे होंगे कि जिंदर महल के इस मैच में और जुड़ने से सबको एक शानदार चैंपियनशिप मैच देखने को मिल सकता है।