ऐसी खबरें आ रही हैं कि एजे स्टाइल्स अगले हफ्ते का स्मैकडाउन लाइव मिस कर सकते हैं क्योंकि WWE चैंपियन फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में प्रमोशनल काम को लेकर व्यस्त है। रुसेव के इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटैंडर बनने से पहले एजे ने मनी इन द बैंक के लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में जीत कर अपनी अपना चैंपियनशिप टाइटल बचाया था। The Wrestling Observer के मुताबिक एजे स्टाइल्स फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में WWE के लिए कुछ प्रमोशनल काम कर रहे हैं और उनके लाइव इवेंट्इस और अगले हफ्ते होने वाले लाइव शो में होने के आसार कम हैं। अक्टूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में WWE का बड़ा शो होने वाला है। इसके प्रमोशन के लिए ही एजे स्टाइल्स ऑस्ट्रेलिया गए हुए हैं, ताकि शो से पहले उसे हाइप किया जा सके। एक्सट्रीम रूल्स होने में अब 4 हफ्ते से भी काम का समय बचा है और स्टाइल्स के प्रतिद्वंदी का नाम भी साफ़ हो चुका है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि WWE किस तरीके से सब संभालेगा ताकि चैंपियनशिप मैच पर इसका कोई असर ना पड़े। WWE इस समय का इस्तेमाल इंग्लिश और रुसेव को अलग करने में कर सकता है जिसकी संभावना पिछले हफ्ते दिखाई दी थी जब एजे स्टाइल्स के खिलाफ रुसेव, इंग्लिश को बचाने नहीं आये थे। उम्मीद है अपनी प्रमोशनल ड्यूटीज़ ख़त्म होने के बाद स्टाइल्स स्मैकडाउन में वापस आ जाएंगे और रुसेव के साथ होने वाले एक्सट्रीम रूल्स के मैच से पहले एक माहौल बना सकेंगे। लेखक: फिलिपा मैरी, अनुवादक: उदित अरोड़ा