स्मैकडाउन का अगला पीपीवी फास्टलेन होने वाला है। जिसके लिए कुछ मैचों की घोषणा हो गई है। इसका मेन इवेंट WWE चैंपियनशिप के लिए होगा। इस महा मुकाबले में चैंपियन एजे स्टाइल्स अपने टाइटल को फेटल 5वे में डिफेंड करने वाले हैं। वहीं अपने मैच को लेकर एजे स्टाइल्स ब्लू ब्रांड में प्रोमो करेंगे और अपनी प्रतिक्रिया देंगे। फास्टलेन में पहले ये मैच ट्रिपल थ्रेट मैच होने वाला था लेकिन बाद में इसमें कुछ बदलाव किए। शेन मैकमैहन ने बैरन कॉर्बिन का मैच डॉल्फ जिगलर के खिलाफ रखा था जिसमें शर्त रखी गई थी कि, जीतने वाले सुपरस्टार को फास्टलेन के मैच में मौका दिया जाएगा। लेकिन मैच से पहले सैमी जेन और केविन ओवंस ने कॉर्बिन और जिगलर पर अटैक किया। इस हमले के बाद फिर से नियमों में बदलाव किया और ओवंस बनाम कॉर्बिन और सैमी बनाम जिगलर का मैच रखा गया। कॉर्बिन ने जहां मैच जीतकर खुद को चैंपियनशिप मैच के लिए क्वालिफाइ किया जबकि सैमी को डॉल्फ ने हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। इन दोनों की जीत के बाद एलान किया गया कि फास्टलेन पीपीवी के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स अपने टाइटल को फेटल 5वें मैच में डिफेंड करेंगे। अब एजे स्टाइल्स का सामना सैमी जेन , बैरन कॉर्बिन , केविन ओवंस और डॉल्फ जिगलर के खिलाफ लड़ेंगे। फिलहाल, इस हफ्ते की स्मैकडाउन में फैंस को एजे स्टाइल्स का प्रोमो में देखने को मिलेगा। ये सैगमेंट ब्लू ब्रांड में कब होगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि एजे स्टाइल्स अपने प्रोमो में कुछ खास बातों का खुलासा करेंगे। क्योंकि स्टाइल्स पहले भी शेन और डेनियल को चेतावनी दे चुके हैं कि वो उनके टाइटल से दूर रहे। आपको बता दे कि रॉयल रंबल को जीतकर शिंस्के नाकामुरा ने साफ किया था वो रैसलमेनिया में एजे स्टाइल्स के खिलाफ टाइटल मैच लड़ेंगे। ऐसे में फास्टलेन का नतीजा लगभग सामने आ गया है लेकिन WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि एजे स्टाइल्स ब्लू ब्रांड में क्या प्रतिक्रिया देते है।