वर्ल्ड चैंपियन एजे स्टाइल्स WWE में इस टाइम सबसे बड़े चमकते सितारे है। बहुत ही कम समय में स्टाइल्स ने सफलता की ऊंचाइयों को छू लिया है। उन्हें अब ऐसे फाइटरों में गिना जाता है जो रिंग में कदम रखते ही खलबली मचा देते है। और रिंग में देखने में ऐसा लगता है कि फैंस तो बस अब सिर्फ एजे स्टाइल्स के आऩे का इंतजार करते है। हाल ही में NBC स्पोर्ट्स में एजे स्टाइल्स ने इंटरव्यू दिया।और द फिनॉमनल ने इस इंटरव्यू में अपने दिल से जुड़े कई राज खोले। उन्होंने बताया की अपने इस शानदार कैरियर में अलग-अलग पदोन्नति के साथ काम करने के बाद कैसे रेसलिंग को छोड़कर WWE में अपने खेलने के तरीके को बदला है। साथ ही स्टाइल्स ने ये भी कहा कि इधर से उधर स्विच करना अब आसान हो गया है। और इसमें उनके नए सहयोगियों ने उनकी काफी मदद की है। स्टाइल्स का ये भी कहना था कि WWE में मैंने जिन लोगों के साथ काम किया वो महान लोग है। ये लोग समझते है कि वो जो कर रहे है। वो ना अपने लिए कर रहे है। और ना ही मेरे लिए कर रहे है। अगर वो काम कर रहे है तो अपने फैंस के लिए। क्योंकि अगर सभी लोग मिलकर काम करते है तो आपके सामने एक अच्छा रिजल्ट नजर आता है। स्टाइल्स का कहना है कि ये किसी ने नहीं सोचा होगा की वो इतनी जल्दी WWE में अपार सफलता हासिल कर पाएंगे। लेकिन मैं हमेशा सोचता था कि कोई कुछ भी कहे मुझे फर्क नहीं पड़ता। और मैंने सिर्फ 9 महीने में WWE वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया। उन्होंने दावा किया की मुझे एक सप्ताह लगा था ये समझने में की मैं सच में वर्ल्ड चैंपियन बन गया हूं.. और ये मेरे लिए एक महान अवसर है। और ये सब किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। स्टाइल्स ने इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया WWE का हिस्सा होने के बाद कैसे किसी सुपरस्टार को खुद का आनंद लेने के लिए कितनी मुश्किल आती है। उन्होंने कहा कि जब आप WWE के लिए एक मशीन की तरफ काम करते है तो सब कुछ बदल जाता है। जिन चीजों में आप आनंद लेना चाहते है वो बहुत मुश्किल हो जाती है। लेकिन मैं फैंस का शुक्रिया करता हूं जो रिंग के अंदर ही बहुत प्यार दे देते है। जब स्टाइल्स से पूछा गया की इतने बिजी सेड्यूल के बाद उन्हें परिवार के साथ टाइम गुजारना बहुत मुश्किल होता होगा।तो एजे का कहना था कि अब मुझे और मेरे परिवार को इसकी आदत हो गई क्योंकि पिछले 17 से 18 सालों से उनका जीवन ऐसा ही है।