WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स के ऊपर हाल ही में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए लाइव इवेंट के दौरान सैमी जेन और केविन ओवंस ने पीछे से आकर उनके ऊपर हमला किया था। उस हमले के दौरान एजे स्टाइल्स चोटिल हो गए थे। एजे स्टाइल्स रैसलमेनिया 34 में WWE चैंपियनशिप को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। WWE यूनिवर्स इस मुकाबले को ड्रीम मैच भी कह रहे हैं। लाइव इवेंट में एजे स्टाइल्स को शिंस्के नाकामुरा के साथ टीम बनाकर केविन ओवंस और सैमी जेन का सामना करना था, लेकिन इस अटैक के बाद वो मैच में हिस्सा नहीं ले पाए और सिंगल मैच में नाकामुरा का सामना ओवंस के साथ हुआ था। स्टाइल्स की इंजरी को रॉ के दौरान देखा गया, लेकिन उसका रिजल्ट अबतक सार्वजनिक नहीं हुआ है। हालांकि अभी भी उनकी चोट पर अपडेट का इंतजार है। Catch newz ने एजे स्टाइल्स से बीतचीत की और उनसे पूछा गया कि क्या वो रैसलमेनिया में लड़ पाएंगे? इसके जवाब में एजे स्टाइल्स ने कहा, "मुझे अगर एक पैर पर रैसलमेनिया में लड़ना पड़ा, तो मैं उसके लिए तैयार हूं।"