Sports Illustrated को हाल ही में WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने अपना इंटरव्यू दिया। एजे स्टाइल्स ने यहां कई मुद्दों पर बातचीत की। यहां उन्होंने कहा कि वो डेनियल ब्रायन के खिलाफ अपना ड्रीम मैच चाहते है। रैसलमेनिया 34 में उन्हें नाकामुरा के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना हैं। पिछले हफ्ते WWE डॉक्टर्स ने डेनियल ब्रायन को रिंग में फाइट करने की अनुमति दे दी है। डेनियल ब्रायन चार बार WWE वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं।करीब दो साल बाद उन्हें रिंग में एक्शन का मौका मिला है। जैसे ही डेनियल ब्रायन को मौका मिला तो कई सुपरस्टार्स ने उनके साथ अपने ड्रीम मैच के बारे में कहा। और फैंस आगे अब इन बड़े मैचों के गवाह जरूर बनेंगे। इंटरव्यू के दौरान रैसलमेनिया में नाकामुरा के साथ मैच को लेकर एजे स्टाइल्स ने कहा कि,"ये मैच काफी स्पेशल है क्योंकि हम दोनों WWE में पहली बार एक साथ नजर आएंगे। दो साल पहले हम एक साथ न्यू जापान प्रो रैसलिंग में नजर आए थे। हम दोनों फैंस को एक अच्छा मैच देंगे। फैंस ने जो उम्मीद इस मैच को लेकर लगाई है हम उनकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। नाकामुरा ने रॉयल रंबल जीता तभी ये मौका आया हैं"।