क्या एजे स्टाइल्स WWE के न्यू एरा का सबसे बड़ा चेहरा हैं ?

aj-rr-1474632207-800

WWE जैसे ही न्यू एरा में गई,तब से उसके पहले से सितारों से भरे रोस्टर में और टैलेंटेड सुपरस्टार्स जुड़ गए हैं। उनमें से कुछ NXT के जाने-माने चेहरे हैं तो वहीँ कुछ इंडीज़ और दूसरे सर्किट में अपना नाम बनाकर आएं हैं। WWE काफी समय से वही पुराने स्टार्स को पुश कर रही थी, उन्हें यहाँ पर राहत की साँस मिली होगी। खासकर दर्शकों को भी इससे राहत मिली है। बदलाव करते हुए WWE इतना आगे बढ़ गयी कि उन्होंने विरोधी प्रोमोशन्स के स्टार्स को भी अपने साथ जोड़ लिया। किसी ने शायद कल्पना भी नहीं की होगी कि ऐसे स्टार्स कभी WWE में आएंगे। उन्ही में से एक नाम है, द फिनोमिनल एजे स्टाइल्स। WWE का रॉयल रम्बल पर स्टाइल्स को सामने लाने का निर्णय सही था क्योंकि उस दौरान रॉस्टर के कई बड़े सितारे चोटिल थे और रॉस्टर पर बड़े नामों की कमी थी। स्टाइल्स ने एंट्री करते ही अपने आप को मिडकार्ड से पुश कर ऊपर ले गए। स्टाइल्स को इस जनरेशन में दुनिया के सबसे अच्छे प्रोफेशनल रैसलर्स में से एक गिना जाता है और उनका करियर शानदार रहा है। इस पूर्व मिस्टर TNA ने दुनिया भर में रैसलिंग की है और हर प्रमोशन में वे टॉप पर रह चुके हैं। प्रोफेशनल रैसलिंग इसिहास में वे कर्ट एंगल के बाद दूसरे रैसलर हैं, जिन्होंने WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप, TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप और IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप जीती है। इसके अलावा वे तीन सबसे बड़े पे-पर-व्यू जैसे रैसल किंगडम 10(NJPW), फाइनल बैटल (ROH) और WWE रैसलमेनिया पर शिरकत करनेवाले एकमात्र रैसलर हैं। द फिनोमिनल वन, WWE से जुड़ने के बाद से असरदार रहे हैं। रॉयल रम्बल में डैब्यू के बाद उनके Y2J क्रिस जेरिको, रोमन रेन्स और बाद ही में जॉन सीना के साथ कई बड़े फिउड हुए। इन सभी फिउड्स ने दर्शकों को उत्साहित होने का भरपूर मौका दिया। अपनी तकनीकी रैसलिंग और फ्लाइंग स्किल्स से एजे से दर्शकों को चौंका दिया है। एजे का पहला फिउड क्रिस जेरिको से हुआ और तकनीकी रूप से दोनों सुपरस्टार्स के बीच अच्छा मैच था। अयातुल्लाह ऑफ़ रॉक एन रोला जैरिको और द फिनोमिनल वन के बीच हार जीत लगी रही। इस दुश्मनी रैसलमेनिया 32 तक चली जहाँ पर Y2J की जीत हुई लेकिन फिर रोमन रेन्स के खिलाफ WWE हैवीवेट चैंपियनशिप के कंटेंडर मैच के लिये रॉ पर हुई फैटल फोर वे मैच में एजे जीत के साथ आगे बढे। aj2-1474633374-800 उसके बाद हमने स्टाइल्स को बुलेट क्लब के पूर्व साथी कार्ल एंडरसन और डॉक गैलोज़ के साथ टीम बनाई और रोमन एम्पायर के खिलाफ खड़े हुए। इस दुश्मनी से स्टाइल्स के स्तर में बढ़ोतरी हुई और दोनों के बीच में दो बाउट हुई। हालांकि रेन्स दोनों बाउट हार गए, लेकिन उन्होंने यहाँ पर अपने आप को एक टॉप स्टार बना लिया। styles-cena2-1474633599-800 इसके बाद स्टाइल्स का फिउड WWE के सबसे लोकप्रिय रैसलर, जॉन सीना से हुआ। यहाँ पर हमने स्टाइल्स को बेबीफेस से हील बनते देखा और सीना का पहली बार सामना हुआ "द क्ल्ब" से। स्मैकडाउन लाइव पर दोनों दिग्गजों के मैच से शो को काफी फायदा पहुँचाया। दोनों का सामना दो बार मनी इन द बैंक और समरस्लैम में हुआ और दोनों की बार जीत एजे स्टाइल्स की हुई। स्टाइल्स ने समरस्लैम पर सीना को साफ़ तरीके से हराया और अपने आप कल कंपनी का नया फेस घोषित किया। दोनों मैच अच्छे थे खासकर समरस्लैम, जहाँ पर स्टाइल्स को उनके अगले फिउड डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ जाने के लिए अच्छा मोमेंटम मिला। aj8-1474633660-800 इसके बाद द फेनोमिनल वन का सामना लूनाटिक फ्रिंज के साथ WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिये हुआ। दोनोंका सामना स्मैकडाउन लाइव के पहले पे-पर-व्यू बैकलैश पर हुआ, जहाँ पर हील रूप में स्टाइल्स चैंपियन बने। WWE पर अक्सर टैलेंट्स बर्बाद करने के आरोप लगते रहे हैं, ऐसे में उन्होंने एजे का सही इस्तेमाल किया। एजे स्टाइल्स पहले मिडकार्ड में रहनेवाले थे, लेकिन फिर उनकी मर्चेनडाइज़ की बिक्री और दर्शकों की जोरदार प्रतिक्रिया के चलते वे मुख्य ईवेंट में आएं। इस मौके का फायदा उठाते हुए उन्होंने दिन पर दिन बेहतरीन मैचेस दिए और WWE में साल के सबसे अच्छे रैसलर बने। बुलेट क्लब के पूर्व लीडर को देखने में मजा आता है और उन्होंने WWE में प्रोफेशनल रैसलिंग के स्तर को ऊँचा कर दिया है। लेकिन ये देखने की बात होगी कि WWE उनका उपयोग किस तरह करती है। लेकिन चीज़ें अभी फेनोमिनल वन के लिए अच्छी दिखाई दे रही है। लेखक: सुयश माहेश्वरी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications