ब्रैंड स्पिलट होने के बाद स्मैकडाउन का साल का सबसे पहला इवैंट होगा बैकलैश। ये पे पर व्यू इसलिए भी खास हैं क्योंकि यहाँ कई नई बैल्ट्स के लिए पहली बार लड़ाई होगी। टैग टीम चैंपियनशिप और विमेन्स चैंपियनशिप के लिए यहाँ काफी अच्छे मैच बने हैं, लेकिन सब एक ही चीज़ की बात कर रहे हैं और वो है डीन vs एजे का मैच। ये दोनों स्टार्स ही लोगों को फेवरेट हैं, रिंग में आते ही दोनों को बराबर समर्थन मिलता है। लेकिन कहा जा रहा है की इस लड़ाई में हमें एजे स्टाइल्स के रूप में नया चैम्पियन मिल सकता है। WWE आने वाले समय में जॉन सीना को चैंपियनशिप लड़ाई में लाना चाहती है, इसी वजह से एजे की जीत के बाद उन्हे जॉन सीना के साथ लड़ाई में रखा जा सकता है। अब ये देखना अहम होगा की जॉन सीना किस रूप में वापसी करते हैं। वैसे जॉन सीना एक बार और चैम्पियन बनते हैं तो रिक फ्लेयर के 16 बार चैम्पियन रहने के रिकॉर्ड की बराबरी हो कर सकते हैं।